
Rain in Delhi: नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली के कई इलाकों में बुधवार दोपहर बारिश हुई. जिससे लोगों को उमसभरी गर्मी से राहत मिली है. अभी आसमान में काले बादल छाए हुए हैं.
लोगों को भीषण गर्मी से मिली राहत
बता दें कि बुधवार को सुबह से ही राजधानी दिल्ली में उमस भरी गर्मी थी, जिससे लोगों का हाल बेहाल था. इस बीच आज दोपहर हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं, बारिश के दौरान कुछ लोगों ने घरों और दफ्तरों से बाहर निकलकर सुहावने मौसम का आनंद उठाया. वहीं बारिश के कारण अक्षरधाम से लेकर मयूर विहार और नोएडा बॉर्डर तक वाहनों की गति धीमी हो गई है. जिससे फ्लाईओवर के ऊपर जाम लग गया है.
ये भी पढ़ें- Lucknow: नवनियुक्त लेखपालों के चेहरे पर दिखी खुशी, CM योगी ने वितरित किया नियुक्ति पत्र
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप