
Delhi : आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना के लिए रजिस्ट्रेशन का शुभारंभ किया है। केजरीवाल ने कहा कि पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना का शुभारंभ किया। यहां के महंत जी का आज जन्मदिन है. उनके साथ जन्मदिन भी मनाया।
आप संयोजक केजरीवाल ने कहा कि आज मरघट वाले बाबा के मंदिर (ISBT) में दर्शन किए और पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना का शुभारंभ किया. यहां के महंत जी का आज जन्मदिन है. उनके साथ जन्मदिन भी मनाया. बीजेपी ने आज रजिस्ट्रेशन रोकने की पूरी कोशिश की, लेकिन भक्त को अपने भगवान से मिलने से कोई नहीं रोक सकता है। बता दें कि ग्रंथी सम्मान योजना में पुजारियों और ग्रंथियों को 18000 रुपए में मिलेंगे।
इससे पहले केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी वाले मुझे कल से गंदी गंदी गालियां दे रहे हैं, जब से पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना की घोषणा हुई है. मेरा उनसे प्रश्न है, क्या मुझे गाली देने से देश का फायदा होगा? आपकी 20 राज्यों में सरकारें हैं. गुजरात में तो आपकी 30 साल से सरकार है. अभी तक आपने वहां पुजारियों और ग्रंथियों का सम्मान क्यो नहीं किया? चलो अब ही कर दो? मैंने अब सबको रास्ता दिखा दिया है।
यह भी पढ़ें : West bengal : STF की बड़ी कार्रवाई, आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में दो संदिग्ध को पकड़ा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप