Yasin Malik की सजा पर तिलमिलाया पाक, घाटी में सेना की छुट्टियां रद्द, अलर्ट जारी

Share

बुधवार को NIA Court ने आतंकी यासीन मलिक Yasin Malik के गुनाहों का हिसाब किया. टेरर फंडिंग Terror Funding के दो केसों में यासीन को आजीवन कारावास की सजा सुनाई. यासीन मलिक की मिली सजा के बाद पाकिस्तान Pakistan बौखला उठा.

yasin malik

yasin malik

Share

बुधवार को NIA Court ने आतंकी यासीन मलिक Yasin Malik के गुनाहों का हिसाब किया. टेरर फंडिंग Terror Funding के दो केसों में यासीन को आजीवन कारावास की सजा सुनाई. यासीन मलिक की मिली सजा के बाद पाकिस्तान Pakistan बौखला उठा और खुलकर यासीन के समर्थन में आ गया. पाकिस्तान के पीएम से लेकर पूर्व पीएम तक सभी ने मोदी सरकार Modi Government की आलोचना की.

सशस्त्र बलों की छुट्टी रद्द

इधर, घाटी में सरकार ने सभी सशस्त्र बलों की छुट्टी रद्द कर दी. साथ ही सेना को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है. आतंकी यासीन को दिल्ली में बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच तिहाड़ जेल से कोर्ट लाया गया था. यासीन मलिक ने सुनवाई के दौरान कबूल कर लिया था कि वह कश्मीर में आतंकी गतिविधियों में शामिल था. वह प्रतिबंधित संगठन जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट JKLF का चीफ है.

पाकिस्तान से उठी विरोध की आवाजें

यासीन मलिक की सजा को लेकर पाकिस्तान से विरोध की आवाजें उठी. पाकिस्तान पीएम शहबाज शरीफ Pak PM Shahbaz Sharif ने सभी देशों से अपील की है कि वो मोदी सरकार के इस कदम का विरोध करें. पूर्व पीएम इमरान खान Imran Khan ने भी यासीन मलिक को दोषी ठहराए जाने को लेकर भारत की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार फांसीवादी नीति अपना रहे हैं.

यासीन के समर्थन में आए पाक पीएम

पाक पीएम शहबाज शरीफ ने मलिक के समर्थन में एक ट्वीट में कहा, ‘दुनिया को भारत के जम्मू-कश्मीर Jammu Kashmir में राजनीतिक कैदियों के साथ भारत सरकार के दुर्व्यवहार पर ध्यान देना चाहिए. प्रमुख कश्मीरी नेता यासीन मलिक को फर्जी आतंकवाद के आरोपों में दोषी ठहराया गया है. भारत में मोदी सरकार मानवाधिकार का हनन कर रही है. मोदी सरकार इसके लिए जिम्मेदार है.