Delhi – NCR : अगले कुछ दिन ऐसा ही रहेगा मौसम, IMD ने जारी किया अलर्ट

Delhi – NCR : कुछ दिनों से दिल्ली में लगातार बारिश हो रही है। कभी दिन में तो कभी राम में बारिश होती है। अब ऐसा ही मौसम रहेगा। इसका मतलब है कि दिल्ली में बारिश नहीं थमेगी,वहीं मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यानी दिल्ली में हल्की बारिश हो सकती है। अगले कुछ दिनों मौसम सुहावना रहेगा। अगर बुधवार की बात करें तो तापमान में गिरावट देखी गई
जानकारी के लिए बता दें कि अधिकतम तापमान की बात करें तो 30 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है, वहीं न्यूनतम तापमान की बात करें तो 23 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। दिल्ली में 13 सितंबर को भी बादल छा सकते हैं। इसका मतलब है कि मौसम खराब रहने की संभावना है। इसीलिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग का कहना है कि 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, 15 सितंबर के बाद बारिश थम सकती है।
दिल्ली में 913.1 मिलीमीटर बारिश
जानकारी के लिए बता दें कि अगर इस साल की बारिश देखें तो दिल्ली में 913.1 मिलीमीटर बारिश हुई। यह बारिश 56 प्रतिशत अधिक बताई जा रही है, जो सामान्य से ज्यादा है। जुलाई में कम बारिश हुई, लेकिन एक और दो दिन की बारिश ने ही कोटा पूरा कर दिया था। अब तैयार हो जाइए। अगले दो से तीन दिन यही मौसम रहने वाला है। इस साल सबसे ज्यादा बारिश दर्ज हुई।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप