
Delhi-NCR : दिल्ली एनसीआर में लगातार बारिश हो रही है। ऐसे में जगह – जगह जलभराव भी देखने को मिला। जिससे नौकरी पेशा लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। दिल्ली में आज दिनभर बारिश हो सकती है। सुबह कई जगहों पर जाम देखा गया।
जानकारी के लिए बात करें तो 27.9 डिग्री तक रहा था। न्यूनतम तापमान की बात करें तो 23.1 डिग्री सेल्सियस तक रहा था। हवा में नमी स्तर की बात करें तो 87 से 100 प्रतिशत तक देखने को मिला। मौसम विभाग ने कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई है। इसमें राजस्थान , मध्यप्रदेश , उत्तराखंड के कुछ जिलों में बारिश हो सकती है। बारिश के कारण मौसम ठंडा हो गया है।
आपको बता दें कि दो दिन से दिल्ली एनसीआर में बारिश हो रही है। इतनी बारिश हुई है कि सितंबर में दिसंबर जैसी ठंड देखने को मिल रही है। इस वजह से जगहें – जगहें जलभराव देखने को मिला। आज की बात करें तो अधिकतम तापमान की बात करें तो 31 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। न्यूनतम तापमान की बात करें तो 21 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। 14 सितंबर को हल्की बारिश हो सकती है। इसका मतलब है कि दो दिनों तक हल्की बारिश हो सकती है।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप