Delhi: केजरीवाल की बढ़ी न्यायिक हिरासत, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बोले- अब ईमानदार होने का नहीं कर सकते दावा

Delhi
Delhi: सोमवार 1 अप्रैल को शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका लगा है। बता दें कि दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने ईडी की मांग पर केजरीवाल को 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया है। केजरीवाल की न्यायिक हिरातस बढ़ने के बाद बीजेपी लगातार आम आदमी पार्टी को घेरती हुई दिख रही है।
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने केजरीवाल को घेरा
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की 14 दिन की न्यायिक हिरासत मिलने पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा “आज शराब घोटाले के आरोपी अरविंद केजरीवाल को 15 दिन की न्यायिक हिरासत पर भेज दिया गया है। दिल्ली को लूटने वाले कट्टर बेईमान अरविंद केजरीवाल अब ईमानदार होने का दावा नहीं कर सकते”
एक बार फिर बढ़ी रिमांड
केजरीवाल को इससे पहले 21 मार्च को गिरफ्तारी के बाद 22 मार्च को दिल्ली कोर्ट में पेश किया गया था। कोर्ट ने पहले उन्हें 28 मार्च तक ED कस्टडी में भेज दिया था। इसके बाद 28 मार्च को हुई सुनवाई में रिमांड 1 अप्रैल तक बढ़ा दी गई थी। आज केजरीवाल को फिर से कोर्ट में पेश किया गया और कोर्ट ने उनकी रिमांड को 15 अप्रैल तक बढ़ा दिया है।
यह भी पढ़ें: I.N.D.I. Alliance: रैली में राहुल गांधी का BJP पर तीखा हमला, बोले- संविधान खत्म किया तो देश में आग लगने जा रही
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप