Advertisement

I.N.D.I. Alliance: रैली में राहुल गांधी का BJP पर तीखा हमला, बोले- संविधान खत्म किया तो देश में आग लगने जा रही

India Alliance

Share
Advertisement

I.N.D.I. Alliance: दिल्ली के रामलीला मैदान में रविवार को हुई I.N.D.I.A गठबंधन की महारैली में सभी राजनैतिक पार्टियों के प्रमुख नेता शामिल हुए. आगामी लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी गठबंधन की ये पहली बड़ी रैली थी. जिसमें सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, राहुल गांधी, उद्धव ठाकरे, अखिलेश यादव, सीताराम येचुरी, महबूबा मुफ्ती, फारूक अब्दुल्ला के अलावा अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता और हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन समेत कई नेता शामिल हुए. वहीं रैली के दौरान एक के बाद एक सभी नेताओं ने रैली को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा.

Advertisement

पीएम मोदी मैच फिक्सिंग की कोशिश कर रहें हैं

वहीं रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. राहुल गांधी ने कहा कि इंडिया गठबंधन में शामिल सभी नेता जो यहां आए हैं, उनके साथ वो अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन का भी नाम लेना चाहते हैं जो यहां मौजूद नहीं हैं लेकिन दिल से हम लोगों के साथ हैं. आगे राहुल ने कहा कि आजकल IPL मैच चल रहे हैं. उन्होंने मैच फिक्सिंग का जिक्र करते हुए कहा कि जब अंपायर को डराकर धमकाकर उस पर दबाव डालकर खिलाड़ियों को खरीदा जाता है. ऐसी ही एक फिक्सिंग चुनाव में हो रही है.

रैली को संबोधित करते हुए आगे उन्होंने कहा कि मोदी जी ने हमारे दो प्लेयरों को जेल में डाल दिया है. राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी इस चुनाव से पहले मैच फिक्सिंग की कोशिश कर रहे हैं. उनका 400 का नारा, बिना मैच फिक्सिंग के, बिना सोशल मीडिया और मीडिया पर बिना दबाव डाले 180 से ज्यादा नहीं हो पा रहा है.

I.N.D.I. Alliance: संविधान खत्म हुआ तो देश नहीं बचेगा’

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस देश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी है. लेकिन पार्टी के अकाउंट्स फ्रीज करा लिए गए हैं. ऐसे में हम न ही पोस्टर छपवा पा रहे हैं न ही अपने कार्यकर्ताओं को दूसरे राज्यों में भेज पा रहे हैं. राहुल ने कहा कि ये पूरी की पूरी मैच फिक्सिंग की कोशिश की जा रही है. और ये मैच फिक्सिंग सिर्फ पीएम मोदी नहीं कर रहे है, ये देश के 3-4 बड़े अरबपति करवा रहे हैं. राहुल ने कहा कि इस मैच फिक्सिंग का एक ही लक्ष्य है कि इस देश का संविधान जिसने इस देश के लोगों को जीने का हक दिया है उस संविधान को लोगों से छीनने के लिए ये मैच फिक्सिंग की जा रही है. रैली में राहुल ने जोर देते हुए कहा कि जिस दिन ये संविधान खत्म हो गया, उस दिन ये देश नहीं बचेगा.

I.N.D.I. Alliance: ‘लोगों की आवाज को दबाया नहीं जा सकता’

इसके आगे कांग्रेस नेता ने कहा कि संविधान पुलिस से धमकियों से नहीं चलेगा. बीजेपी पर हमला बोलते हुए राहुल ने कहा कि ये सोचते हैं कि संविधान के बिना डरा, धमकाकर, CBI, ED से देश चलाया जा सकता है. इसके आगे उन्होंने ये भी कहा कि आप मीडिया को खरीद सकते हो, रिपोर्ट्स का मुंह बंद कर सकते हो पर आप लोगों की आवाज नहीं दबा सकते. राहुल ने कहा कि कोई भी ताकत लोगों की आवाज को नहीं दबा सकती. उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेताओं ने कहा है कि जैसे ही हम 400 पार कर चुनाव जीतेंगे संविधान को खत्म कर देंगे.

ये भी पढ़ें- Arvind Kejriwal: राउज एवेन्यू कोर्ट में CM केजरीवाल की होगी पेशी, ED की रिमांड आज हो रही खत्म

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें