Delhi : केजरीवाल ने ऑटो चालकों के लिए किए पांच बड़े ऐलान, कहा – ‘मैंने ऑटो वालों का नमक खाया है’

Delhi : आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ऑटो चालकों के लिए बड़ा ऐलान किया है। इसमें बच्चों की कोचिंग की फीस, बेटी की शादी, लाइफ इंश्योरेंस जैसी 5 बड़ी घोषणाएं शामिल हैं। इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में ऑटो वालों को दुत्कारा जाता था। मैंने ऑटोवाले के समर्थन में सभा की थी. ये लोग व्यवस्था के पीड़ित हैं. अगर हमारी सरकार बनी तो हम सिस्टम ठीक करेंगे।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ऑटो वालों के साथ मेरा बहुत पुराना रिश्ता है. मुझे याद है 2013 में मेरी नई नई पार्टी बनी थी उस समय दिल्ली में कांग्रेस की सरकार थी. उस समय दिल्ली में ऑटो वालों को दुत्कारा जाता था. मैंने ऑटोवाले के समर्थन में सभा की थी। ये लोग व्यवस्था के पीड़ित हैं. अगर हमारी सरकार बनी तो हम सिस्टम ठीक करेंगे।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आने के बाद हमने कई तरह के काम किए. कल मैंने घर में ऑटो वाले भाइयों के साथ मीटिंग की थी. इन्होंने मुझे खाने पर घर बुलाया था. इन्होंने बहुत अच्छा खाना खिलाया. मैं कह सकता हूं कि मैंने ऑटो वालों का नमक खाया है।
ऑटो वालों के लिए पांच बड़े ऐलान
जानकारी के लिए बता दें कि केजरीवाल ने आटो वालों के लिए पांच बड़े ऐलान किए हैं। ऑटो चालक की बेटी की शादी में सरकार 1 लाख रुपये देगी। ऑटो चालक जो वर्दी पहते हैं। उसके लिए सरकार साल में 2 बार 2500 रुपये देगी। ऑटो चालकों के बच्चों की कोचिंग की फीस भी सरकार देगी। ऑटो वालों को 10 लाख का लाइफ इंश्योरेंस मिलेगा, वहीं 5 लाख रुपए तक हेल्थ इंश्योरेंस का भी ऐलान किया है।
यह भी पढ़ें : Priyanka Gandhi : सरकार नहीं चाहती अडानी पर बहस, जेपी नड्डा के आरोपों पर प्रियंका गांधी ने दी सफाई
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप