Delhi NCRबड़ी ख़बर

“उन्होंने तो उर्दू नहीं पढ़ी, फिर वो साइंटिस्ट क्यों नहीं बने?”, सीएम योगी पर तंज कसते हुए बोले असदुद्दीन ओवैसी

Delhi : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसा है। उन्होंने कहा, ‘योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उर्दू पढ़ने से साइंटिस्ट नहीं बनते, कठमुल्ले बनते हैं। लेकिन योगी के पूर्वजों में से किसी ने आजादी की लड़ाई नहीं लड़ी। योगी ने तो उर्दू नहीं पढ़ी, फिर वो साइंटिस्ट क्यों नहीं बने? ये RSS के लिए है कि आर्यन्स भी बाहर से आए। कोई यहां से है तो वो ट्राइबल्स और द्रविड़ियंस ही हैं।’

ओवैसी ने कहा, ‘योगी को नहीं मालूम है कि उर्दू देश की आजादी की जुबान है। बीजेपी एक मजहब, एक ज़ुबान, एक तहजीब, एक लीडर के तौर पर ही देखती है।’ ओवैसी ने ये भी कहा कि फलस्तीन के लिए और गाजा के लोगों के लिए रमजान में दुआ करो।

अकबरुद्दीन ओवैसी का भी बयान आया सामने

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के समर्थन में उनके भाई और पार्टी नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने बयान दिया है। उन्होंने असदुद्दीन की बेबाकी की सराहना करते हुए कहा, “क्या कोई और है जो इतनी मजबूती से आपकी आवाज उठा रहा हो? CAA हो, NRC हो, वक्फ बिल हो या गिरफ्तारियों का मुद्दा—वह लगातार संघर्ष कर रहे हैं, मुकाबला कर रहे हैं, और आपकी आवाज बुलंद कर रहे हैं। अपनी बात रखना एक बात है, लेकिन विरोधियों के सामने डटकर खड़े होकर अपनी बात कहना सिर्फ असदुद्दीन ओवैसी की हिम्मत है।”

रोजगार और इजरायल मुद्दे पर हमला

ओवैसी ने बीजेपी सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि “भारत सरकार खुद भारतीय नागरिकों को सलाह दे रही है कि वे इजरायल की यात्रा न करें। यह भाजपा की केंद्र और राज्य सरकारों की नाकामी का सबसे बड़ा सबूत है कि गरीब और मजबूर भारतीय कामगारों को रोजगार के लिए इजरायल जाना पड़ रहा है। अगर भारत में पर्याप्त रोजगार के अवसर होते, तो किसी को इजरायल जाकर मजदूरी करने की जरूरत ही नहीं पड़ती।”

उन्होंने तंज कसते हुए कहा, योगी आदित्यनाथ इजरायल की जितनी भी भक्ति कर लें, लेकिन हकीकत यह है कि भारत को सबसे ज्यादा रेमिटेंस अरब देशों से ही मिलता है।

यह भी पढ़ें : महाशिवरात्रि पर पीएम मोदी, सीएम योगी समेत कई नेताओं और मंत्रियों ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button