Delhi:  रविवार के दिन भी खुले दिल्ली के सरकारी स्कूल, जाने क्या है वजह ?

Share

Delhi News: दिल्ली में सभी सरकारी विद्यालय रविवार, 01 को खुला रहा। स्कूल खोलने की वजह गांधी जयंती है. कल यानी 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जन्म जयंती है। इसकी तैयारी को लेकर सभी एमसीडी स्कूल खुला रहा।

मौजूद रहें स्कूल के अधिकारी

गांधी जयंती 2 अक्टूबर को है लेकिन इसकी तैयारी को लेकर स्कूल के सभी अधिकारी और कर्मचारियों 1 अक्टूबर से ही जूट गए हैं। स्कूल के प्रधानाध्यापक, शिक्षक, सफाई कर्मचारी और अन्य सभी कर्मी के लिए स्कूल खुला रहा। क्योंकि वे स्कूल के साफ-सफाई में भाग लेने के लिए श्रमदान कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। कल यानी गांधी जयंती के दिन गांधी के जीवन पर आधारित नाटक, कविता, अभिनय सहित अन्य गतिविधियां आयोजित की जाएगी तो वहीं गांधी जी पर आधारित डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई जाने की तैयारी है।

ये भी पढ़ें- Delhi: छात्रों से मिले सीएम अरविंद केजरीवाल, कहा बच्चों में देश के लिए कुछ कर गुज़रने का है जज़्बा