Delhi Election : ‘चुनाव की सभी तैयारियां पहले ही…’ तारीखों के ऐलान के बाद बोले मंत्री गोपाल राय

Share

Delhi Election : आज चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया। इसी कड़ी में नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। गोपाल राय ने कहा कि हमें भरोसा है कि दिल्ली के लोग फिर से AAP की सरकार बनाएंगे। AAP ने चुनाव की सभी तैयारियां पहले ही शुरू कर दी थी।

दिल्ली विधानसभा चुनाव पर AAP नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा, “दिल्ली के लोग लंबे समय से इस तारीख का इंतजार कर रहे थे। हमें भरोसा है कि दिल्ली के लोग फिर से AAP की सरकार बनाएंगे। AAP ने चुनाव की सभी तैयारियां पहले ही शुरू कर दी थी। अब चुनाव की घोषणा के बाद इसे अगले चरण में लेकर जाएंगे। पार्टी के 70 उम्मीदवार घोषित हो चुके हैं।

‘दिल्ली की जनता से…’

मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव पर AAP नेता मनीष सिसोदिया ने कहा, दिल्ली की जनता अच्छी शिक्षा, अच्छा स्वास्थ्य, मुफ्त बिजली देने वाली पार्टी को चुनेगी। दिल्ली की जनता फिर से अरविंद केजरीवाल को चुनेगी। मैं दिल्ली की जनता से अपील करता हूं कि वे बाहर आएं और बड़ी संख्या में वोट करें। 8 फरवरी को दिल्ली में फिर से AAP की सरकार बनेगी।

उन्होंने कहा कि वह आगे कहते हैं। बड़े पैमाने पर मतदाताओं के नाम हटाने के लिए आवेदकों के फर्जी नामों का इस्तेमाल किया जा रहा है। क्या चुनाव आयोग उनके खिलाफ कार्रवाई कर रहा है? जो लोग वितरण करते पाए गए, उनके खिलाफ क्या कार्रवाई की गई है 1100 रुपये?

जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। 5 फरवरी को दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी। 8 फरवरी को मतगणना होगी। बताते चलें कि दिल्ली में 70 विधानसभा सीटें हैं।

यह भी पढ़ें : सलमान खान के घर की बालकनी में लगाए गए बुलेटप्रूफ शीशे, जानें वजह

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप