Delhi Election 2025 : दिल्ली चुनाव के लिए AAP ने महरौली विधानसभा सीट से महेंद्र चौधरी को दिया टिकट

Arvind Kejriwal
Delhi Election 2025 : दिल्ली में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी ने महरौली विधानसभा सीट से महेंद्र चौधरी के नाम का ऐलान किया है। महेंद्र चौधरी अभी महरौली से निगम पार्षद हैं। 70 विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं। इससे पहले चौथी लिस्ट जारी की थी। इस लिस्ट में बड़े नाम शामिल थे।
दरअसल, पहली लिस्ट की बात करें तो 11 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था। दूसरी लिस्ट पर आएं तो 20 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी। अब तीसरी सूची पर आते हैं। एक प्रत्याशी का ऐलान किया था। चौथी लिस्ट जारी की थी। इसमें 38 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया था। जानकारी के लिए बता दें कि अभी चुनाव आयोग चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठकें कर रहा है, वहीं दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त हो जाएगा। अगले साल की शुरुआत में चुनाव होंगे। पिछले चुनाव की बात करें तो एक ही चरण में चुनाव होते आए हैं। अबकी बार भी एक ही चरण में चुनाव हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें : Delhi: डीपीएस स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, सर्च ऑपरेशन जारी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप