दिल्ली क्राइम ब्रांच ने 2 करोड़ रुपये मूल्य के 195 चोरी के मोबाइल फोन जब्त किए

Delhi :

Delhi : दिल्ली क्राइम ब्रांच ने 2 करोड़ रुपये मूल्य के 195 चोरी के मोबाइल फोन जब्त किए

Share

Delhi : दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की साइबर सेल ने चोरी के मोबाइल फोन के एक बड़े रैकेट का खुलासा करते हुए 195 महंगे मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी कुल कीमत करीब 2 करोड़ रुपये है। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

क्राइम ब्रांच के डीसीपी संजय सेन के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी की पहचान मनीष यादव के रूप में हुई है, जो गाजियाबाद के लोनी का रहने वाला है। आरोपी के पास से 39 iPhone, 52 Samsung, 45 OnePlus और अन्य ब्रांड जैसे Google Pixel, Oppo और Vivo के मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।

मेट्रो स्टेशन, बसों और बाजारों को बनाते थे निशाना

पूछताछ में मनीष यादव ने बताया कि वह बच्चों और चोरों के माध्यम से दिल्ली-एनसीआर के व्यस्त इलाकों जैसे मेट्रो स्टेशन, बस स्टैंड और बाजारों से मोबाइल फोन चोरी करवाता था। इन मोबाइल फोन को वह अंतरराष्ट्रीय बाजारों में, खासकर पड़ोसी देशों में थोक में सप्लाई करता था।

दरअसल साइबर सेल की टीम को जानकारी मिली थी कि वज़ीराबाद गांव में चोरी के मोबाइल फोन का बड़ा स्टॉक रखा गया है। टीम ने वजीराबाद की गली नंबर 6 में जाल बिछाकर मनीष के ठिकाने पर छापा मारा और आरोपी को उसके ठिकाने से गिरफ्तार किया। छापेमारी के दौरान मनीष ने भागने की कोशिश भी की लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया

पुलिस ने इन फोन की जानकारी संबंधित थानों को दी

बरामद किए गए 195 मोबाइल फोन में से 29 फोन चोरी और गुमशुदगी के मामलों से संबंधित पाए गए हैं। इसके अलावा, 8 फोन ई-एफआईआर में दर्ज हैं, 21 फोन गुमशुदगी की रिपोर्ट से जुड़े हैं, 38 फोन किसी रिकॉर्ड में दर्ज नहीं हैं, और 128 फोन इनएक्टिव स्थिति में पाए गए हैं।

पुलिस ने इन फोन की जानकारी सभी संबंधित थानों को दे दी है ताकि कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद ये फोन उनके असली मालिकों को वापस किए जा सकें। इस मामले की जांच अभी भी जारी है। पुलिस के अनुसार, मनीष यादव को 2017 में भी चोरी के मोबाइल फोन के मामले में गिरफ्तार किया गया था, और उसके खिलाफ खजूरी खास इलाके में चार केस दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें : अमेरिकी डॉलर के मुकाबले ऐतिहासिक निचले स्तर पर पहुंचा रुपया, जानिए इसके कारण

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप