Delhi: छात्रों से मिले सीएम अरविंद केजरीवाल, कहा बच्चों में देश के लिए कुछ कर गुज़रने का है जज़्बा

Share

Delhi News:  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस साल एनडीए की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले आर्म्ड फोर्स प्रिपरेटरी स्कूल के छात्रों से मुलाकात की। बता दें कि दिल्ली सरकार के इस स्कूल के बैच के 76 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। जिसमें से 32 छात्रों ने एनडीए लिखित परीक्षा क्वालीफाई कर ली है। सीएम केजरीवाल ने इसे चमत्कार बताया है. उन्होंने कहा कि उम्मीद नहीं थी कि स्कूल की शुरुआत के पहले ही साल में इतने बेहतरीन नतीजे आएंगे।

https://x.com/ArvindKejriwal/status/1708148226397003840?s=20

स्कूल में दीं थीं अच्छी सुविधा

एक्स पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सफल हुए छात्रों से मुलाकात का एक वीडियो शेयर किया है। इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा कि “एक साल पहले हमने दिल्ली के बच्चों को फ़ौज के लिए तैयार करने के लिए आर्म्ड फोर्स प्रिपरेटरी स्कूल शुरू किया था. हालाँकि, स्कूल में हमने सब बेस्ट से बेस्ट सुविधाएँ दीं थीं, लेकिन उम्मीद नहीं थी कि पहले ही साल में इतने शानदार नतीजे आएंगे. पहले बैच के 76 बच्चे NDA की लिखित परीक्षा में शामिल हुए. जिसमें 32 पास हो गए. ऐसा लग रहा है कि यह कोई चमत्कार  है.”

मिलकर नम हो गई आंखें

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज इन बच्चों को अपने घर चाय पर बुलाया था। इनसे मिलकर ख़ुशी से आंखें नम हो गईं। हमारे बच्चे अच्छे, ज़िम्मेदार और देशभक्त नागरिक बन रहे हैं। क्या कॉन्फिडेंस है बच्चों में, देश के लिए कुछ कर गुज़रने का जज़्बा है।

ये भी पढ़ें- Delhi: JNU की दिवारों पर लिखा फ्री कश्मीर का नारा, देश विरोधी गतिविधि को कौन दे रहा है पनाह