Delhi Budget Session: 15 से 20 फरवरी तक चलेगा दिल्ली सरकार का बजट सत्र, वित्त मंत्री आतिशी करेंगी पेश

Delhi Budget Session: दिल्ली की केजरीवाल सरकार का बजट सत्र शुरू होने जा रहा है। दिल्ली सरकार ने बजट की घोषणा करते हुए बताया है कि ये सत्र 15 फरवरी से 20 फरवरी तक चलेगा। इस बार के बजट सत्र में कई अहम मुद्दों पर फोकस किया जाएगा।
Delhi Budget Session: आतिशी पेश करेंगी बजट
दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी 16 फरवरी को बजट पेश करेंगी। इस बार के बजट सत्र में ज्यादा फोकस स्वास्थ्य और शिक्षा पर किया जा सकता है। इस बार नवजात मृत्यु दर को कम करने के लिए नए अस्पतालों के उद्घाटन और मौजूदा वार्डों के विस्तार और मोहल्ला क्लीनिक में बेड बढ़ाने पर भी ध्यान केंद्रित किया जाएगा। बता दें कि CM केजरीवाल ने बजट सत्र की फाइल उपराज्यपाल वीके सक्सेना को भेज दी है।
Delhi Budget Session: ‘साफ-सुंदर और आधुनिक’ दिल्ली थीम पर था पिछला बजट
केजरीवाल सरकार का ये 10वां बजट होगा। बता दें कि पिछला बजट (2023-24) ‘साफ-सुंदर और आधुनिक’ दिल्ली थीम पर आधारित था। ये बजट तत्कालीन वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने पेश किया था। पिछला बजट 78,800 करोड़ रुपये का था।
मार्च में होता था बिल पेश
इस बार दिल्ली सरकार जल्दी बिल पेश करने जा रही है। आमतौर पर दिल्ली का बजट मार्ट की तीसरे या चौथे हफ्ते में पेश किया जाता था। लेकिन इस बार आतिशी द्वारा फरवरी के तीसरे महीने में ही पेश कर दिया जाएगा। इसके पीछे भी कई कारण बताए जा रहे हैं।
दरअसल, पिछली बार केजरीवाल सरकार के बजट पेश करने में देरी हो गई थी। आम आदमी पार्टी की सरकार को 21 मार्च 2023 को बजट पेश करना था लेकिन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मुताबिक अधिकारियों के रवैये के चलते केंद्र सरकार से बजट की मंजूरी में देरी हुई थी। इसी वजह से बजट को 21 की जगह 22 मार्च को विधानसभा में पेश किया गया था।
ये भी पढ़ें- Delhi-NCR: ठंड से परेशान शख्स ने लगाई मोटरसाइकिल में आग
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर एप