Delhi Assembly Elections : AAP ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की जारी, जानें किसे दिया टिकट ?

Share

Delhi Assembly Elections : आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है। पहली लिस्ट में 11 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। इसमें लक्ष्मीनगर से बीबी त्यागी रोहतास नगर से सरिता सिंह को टिकट मिला है। घोंडा से गौरव शर्मा को टिकट मिला है। मटियाला से सोमेश शौकीन को उम्मीदवार बनाया गया है। विश्वास नगर से दीपक सिंगला को टिकट दिया गया है। सीमापुरी से वीर सिंह घींगान को उम्मीदवार बनाया गया है।

किराड़ी से अनिल झा को टिकट दिया गया है। छतरपुर विधानसभा से ब्रह्मा सिंह तंवर को टिकट दिया गया है। बदरपुर से राम सिंह को टिकट दिया गया है। करावल नगर से मनोज त्यागी को उम्मीदवार बनाया गया है। सीलमपुर से जुबैर चौधरी को टिकट मिला है। जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली में फरवरी में विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले आम आदमी पार्टी चुनाव के लिए तैयारी कर रही है।

70 विधानसभा सीटें

जानकारी के लिए बता दें कि आज पीएसी की बैठक हुई। पीएसी की बैठक पार्टी के कार्यालय में हुई। इस बैठक के बाद आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है। बता दें कि दिल्ली में 70 विधानसभा सीटें हैं। पिछली बार की बात करें तो आम आदमी पार्टी ने 62 सीटें जीती थीं।

यह भी पढ़ें : Bihar : CM नीतीश कुमार ने एशियन महिला हॉकी चैंपियनशिप ट्रॉफी में भारत की जीत पर दी बधाई

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप