दिल्ली की जनता के पास दो मॉडल हैं, पहला केजरीवाल दूसरा बीजेपी मॉडल…, प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले केजरीवाल

Delhi Assembly Elections 2025 :

Delhi Assembly Elections 2025 : दिल्ली की जनता के पास दो मॉडल हैं, पहला केजरीवाल दूसरा बीजेपी मॉडल..., प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले केजरीवाल

Share

Delhi Assembly Elections 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी चरम पर पहुंच रही है। चुनाव प्रचार के माहौल के बीच, आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को दिल्ली की जनता को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा, दिल्ली की जनता के पास दो मॉडल हैं। पहला है केजरीवाल मॉडल, जहां जनता का पैसा जनता पर खर्च होता है और दूसरा है बीजेपी मॉडल, जहां जनता का पैसा उनके अमीर दोस्तों की जेब में जाता है। अब जनता को तय करना है, उसे कौन सा मॉडल चुनना है।

उन्होंने कहा, दिल्ली में रहने के लिए आम आदमी पार्टी की सरकार रहनी जरूरी है। हम सीधे तौर पर लोगों का पैसा बचा रहे हैं और उन्हें जरूरी सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध करा रहे हैं, लेकिन अगर बीजेपी आ गई तो वह दिल्ली सरकार की सारी योजनाएं बंद कर देगी।

गरीब से गरीब आदमी टैक्स देता है

केजरीवाल ने आगे कहा कि जनता टैक्स देती है और गरीब से गरीब आदमी भी टैक्स देता है। एक भिखारी भी जब माचिस खरीद कर लाता है, गरीब आदमी खाने-पीने की चीज खरीद कर लाता है, तो उस पर टैक्स देता है। ये सारा पैसा देश के गरीब-अमीर और मध्यम वर्ग सरकार को देते हैं। दिल्ली का चुनाव तय करेगा कि ये पैसा कैसे खर्च होना चाहिए।

देश बचाने का चुनाव है

AAP संयोजक ने कहा कि ये चुनाव सिर्फ दिल्ली को नहीं बल्कि देश को बचाने का चुनाव है। यह सिर्फ आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच का चुनाव नहीं है बल्कि दो किस्म की विचारधाराओं का चुनाव है। उन्होंने आगे कहा, इस चुनाव में जनता को तय करना है कि राज्य का सरकारी खजाना और सरकारी पैसा कहां खर्च होना चाहिए।

केजरीवाल ने शनिवार को किया था डिजिटल प्रेस वार्ता

बता दें कि इससे पहले, अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को डिजिटल प्रेस वार्ता कर दिल्लीवालों को सीवर की समस्या से मुक्ति दिलाने के का एलान किया था। उन्होंने कहा था कि पिछले 10 साल में नए सीवर डलवाने के बहुत काम किए हैं, कुछ इलाके बचे हैं। अगले 5 साल में दिल्ली के सभी इलाकों की सीवर लाइन ठीक करेंगे।

यह भी पढ़ें : बुड़े दरिया पुनर्जीवित परियोजना: मंत्री डॉ. रवजोत ने पंपिंग स्टेशन का किया निरीक्षण

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *