“विकसित भारत की राजधानी एक विकसित देश का मॉडल शहर बने…” जनसभा में बोले PM मोदी

Delhi Assembly Elections 2025 : "विकसित भारत की राजधानी एक विकसित देश का मॉडल शहर बने..." जनसभा में बोले PM मोदी
Delhi Assembly Elections 2025 : दिल्ली में विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है और ऐसे में सभी पार्टियां जीत के लिए जोरों से दमखम लगा रही है। इस बीच शास्त्री पार्क रोड स्थित यमुना खादर इलाके में पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने अपने भाषण में सबसे पहले महाकुंभ में हुआ हादसे पर दुख जताया और कहा कि मैं प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, आज कि चुनाव सभा को संबोधित करने से पहले मैं महाकुंभ में जो दुखद हादसा हुआ है उस हादसे में हमें कुछ लोगों को खोना पड़ा है, कई लोगों को चोटें आई हैं। मैं प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। उन्होंने कहा कि मैं उत्तर प्रदेश सरकार के साथ निरंतर संपर्क में हूं। करोड़ों श्रद्धालु आज वहां पहुंचे हैं, कुछ समय के लिए स्नान की प्रक्रिया में रुकावट आई थी लेकिन अब कई घंटों से सुचारू रूप से लोग स्नान कर रहे हैं।
डबल इंजन वाली सरकार गरीबों के लिए घर बनाएगी
प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ये दृश्य दिल्ली के मूड को दर्शाता है, ये दिल्ली के जनादेश को दर्शाता है। यहां के लोग भाजपा की ऐसी डबल इंजन वाली सरकार चाहते हैं जो गरीबों के लिए घर बनाएगी, दिल्ली को आधुनिक बनाएगी, जो हर घर नल से जल पहुंचाएगी, टैंकर माफिया से मुक्ति दिलाएगी, इसलिए आज पूरी दिल्ली कह रही है कि 5 फरवरी आएगी, भाजपा आएगी।
समय सीमा के अंदर पूरे किए जाएंगे वादे
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, दिल्ली में बनने वाली भाजपा सरकार अपने वादों को पूरा करेगी। मैं फिर दोहराता हूं 8 तारीख के बाद जब दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी तो आपसे किए गए सभी वादे समय सीमा के अंदर पूरे किए जाएंगे, यह मोदी की गारंटी है। उन्होने कहा कि भारत के करोड़ों नागरिक विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में जुटे हैं। यह बहुत जरूरी है कि विकसित भारत की राजधानी एक विकसित देश का मॉडल शहर बने।
कांग्रेस के लोग अफवाह फैला रहे हैं की भाजपा योजनाएं बंद कर देगी
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वे एक और अफवाह फैला रहे हैं कि भाजपा योजनाएं बंद कर देगी। 2014 में जब मैं लोकसभा का चुनाव लड़ रहा था, तब कांग्रेस के लोग गांव-गांव, गली-गली जाकर कहते थे कि भाजपा आएगी तो MNREGA बंद कर देंगे। आज 11 साल हो गए, मैंने उस दिन भी कहा था कि मैं योजनाएं बंद नहीं करूंगा, योजनाओं को ताकत दूंगा। हमने MNREGA से बेईमानी को हटाया और उसे ताकत देने का काम किया। जो (योजनाएं) दिल्ली के कल्याण के लिए हैं, उन्हें ताकत दी जाएगी, उन्हें मजबूत किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों का रूट किया गया डायवर्ट, सारी स्पेशल ट्रेनें भी अगले आदेश तक रद्द
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप