Delhi NCRबड़ी ख़बर

अरविंद केजरीवाल ने जारी किया घोषणा पत्र, कहा- हम जुमले नहीं कहते, हम जो कहते हैं, वह करके दिखाते हैं

Delhi Assembly Elections 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे सभी पार्टियां घोषणा पत्र जारी कर रही हैं। इसी बीच आम पार्टी ने भी अपना घोषणापत्र जारी किया है। इस घोषणा पत्र को ‘केजरीवाल की गारंटी’ कहा जा रहा है। AAP मुखिया केजरीवाल ने दिल्लीवासियों को 15 गारंटियां देते हुए बड़े ऐलान किए हैं। AAP ने घोषणा पत्र में समाज कल्याण योजनाएं, रोजगार, सार्वजनिक सेवाओं में सुधार समेत कई बड़े वादे किए हैं और उन्हें पूरा करने का दावा किया गया है।

जो कहा, करके दिखाएंगे– केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने घोषणा पत्र जारी कर कहा, दिल्ली की जनता से हमारा रिश्ता वादों का नहीं, बल्कि गारंटी का है। यह ‘केजरीवाल की गारंटी’ है और जो कहा जा रहा है, वह करके दिखाएंगे। आज हम लोग दिल्ली विधानसभा के होने वाले चुनाव के लिए केजरीवाल की गारंटी जारी कर रहे हैं।

हम जुमले नहीं कहते, हम जो कहते हैं, वह करके दिखाते हैं-केजरीवाल

प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि केजरीवाल की गारंटी का मतलब है पक्की बात। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जब पहले चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि मैं 15-15 लाख दूंगा। उसके एक डेढ़ साल बाद एक इंटरव्यू में अमित शाह से पूछा गया कि प्रधानमंत्री 15-15 लाख देने का कोई वादा किया था तो अमति शाह ने कहा था कि वह जुमला था, लेकिन हम जुमले नहीं कहते, हम जो कहते हैं, वह करके दिखाते हैं।

दिल्ली वालों के लिए AAP की 15 गारंटियां

1. रोजगार की गारंटी
2. महिला सम्मान योजना- सरकार बनाने के बाद 2100 रुपये महिलाओं के अकाउंट के डाले जाएंगे
3. संजीवनी योजना
4. पानी के गलत बिल- पहले सबके जीरो बिल आते थे, इन लोगों ने गलत करके लोगों को हजारों के बिल भेज दिए हैं। हमारी 5  सरकार बनते ही सारे बिल माफ कर देंगे, किसी को बिल भरने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
6. हर घर पानी
7. साफ यमुना
8. यूरोपियन स्टैंडर्ड की सड़कें
9. डॉक्टर अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
10. स्टूडेंट्स को फ्री ट्रांसपोर्ट- जैसे महिलाओं को फ्री बस देते हैं, वैसे ही स्टूडेंट्स को दे जाएगी और मेट्रो में 50% फेयर होगा
11. पुजारियों और ग्रंथियों को 18000 रुपये दिए जाएंगे
12. किरायेदारों को फ्री बिजली और पानी
13. सीवर लाइनों की मरम्मत
14. राशन कार्ड
15. ऑटो वाले, टैक्सी और ई-रिक्शा चालकों के लिए गारंटी

आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के द्वारा जारी की गई यह 15 गारंटी है। जो दिल्ली में चुनाव के बाद सख्ती से लागू होंगी।

यह भी पढ़ें : क्या है 76वें गणतंत्र दिवस की थीम? जानें परेड और अन्य महत्वपूर्ण विवरण

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button