
Delhi : आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली में मतदाता सूची से करीब 30 लाख नाम काटे जाने का आरोप लगाया है। पार्टी ने इसे बीजेपी की साजिश बताते हुए कहा कि यह लोकतंत्र पर हमला है। इस मुद्दे पर AAP ने संपर्क अभियान शुरू किया है, जिसमें हर विधानसभा क्षेत्र में 5 टीमें तैनात की गई हैं।
हर विधानसभा में संपर्क
AAP ने हर विधानसभा में 5 टीमें उतारी हैं, जो घर-घर जाकर उन मतदाताओं से संपर्क कर रही हैं जिनके नाम सूची से गायब हैं। कार्यकर्ता मतदाताओं को फॉर्म-6 भरने और नाम वापस जोड़ने की प्रक्रिया समझा रहे हैं।
डिजिटल डेटा एनालिसिस और फोकस्ड रणनीति
आम आदमी पार्टी का कहना है कि डिजिटल टीम ने मतदाता सूची के आंकड़ों का विश्लेषण किया। उन क्षेत्रों की पहचान की, जहां बड़े पैमाने पर नाम काटे गए। गड़बड़ी वाले सेक्शन 174, 196, 217, 318 डिजिटल प्लेटफॉर्म का उपयोग करके मतदाताओं को उनकी वोटर आईडी की स्थिति की जांच करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसमें प्रमुख इलाकों की बात करें तो दक्षिण दिल्ली, रोहिणी और शाहदरा शामिल है।
जानकारी के लिए बता दें कि AAP का यह अभियान मतदाताओं के साथ संवाद स्थापित करने और उन्हें उनके लोकतांत्रिक अधिकारों के लिए जागरूक करने पर केंद्रित है।
AAP ने आरोप लगाया है कि बीजेपी जानबूझकर दिल्ली के गरीब, अल्पसंख्यक और झुग्गी-बस्तियों में रहने वाले तथा AAP समर्थक वाले लोगों के नाम मतदाता सूची से हटा रही है। AAP ने दावा किया कि बीजेपी चुनावों को प्रभावित करने के लिए यह रणनीति अपना रही है।
AAP का कहना है कि बीजेपी जानबूझकर दिल्ली के गरीब, अल्पसंख्यक और झुग्गी-बस्तियों में रहने वाले तथा AAP समर्थक वाले लोगों के नाम मतदाता सूची से हटा रही है। AAP ने दावा किया कि बीजेपी चुनावों को प्रभावित करने के लिए यह रणनीति अपना रही है।
यह भी पढ़ें : लोकसभा की कार्यवाही आज भी बाधित, संसद परिसर में कांग्रेस ने अडाणी मामले पर किया प्रदर्शन
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप