Delhi : 6 बजे आम आदमी पार्टी की होगी बैठक, मनीष सिसोदिया संभालेंगे कमान

Delhi : आज 6 बजे आम आदमी पार्टी की बैठक होगी। इस बैठक की कमान मनीष सिसोदिया संभालेंगे। इस बैठक में कई बड़े नेता शामिल होंगे। मनीष सिसोदिया के आवास पर बैठक होगी। इसके साथ ही मनीष सिसोदिया ने हिंडनबर्ग रिपोर्ट को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि अगर ये खुलासे सच हैं तो समझ में आसानी से आ जाता है कि विकसित भारत का जुमला किस के विकास के लिए दिया जा रहा है।
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को सिसोदिया को जमानत दी थी। 17 महीने बाद वह जेल से बाहर आए हैं। जिसके बाद उन्होंने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया था। अब आज 6 बजे आम आदमी पार्टी की बैठक होगी। यह बैठक मनीष सिसोदिया के आवास पर होगी।
मनीष सिसोदिया ने हिंडनबर्ग रिपोर्ट को लेकर सोशल मीडिया एक्स पर प्रतिक्रिया दी थी कि अगर ये खुलासे सच हैं तो समझ में आसानी से आ जाता है कि विकसित भारत का जुमला किस के विकास के लिए दिया जा रहा है,लेकिन, तानाशाही के दौर में क्या अगर ये खुलासे सच हैं, क्या इसकी जांच हो पाएगी? क्या ED और CBI कभी इसकी कोई जांच करने की हिम्मत भी दिखा पाएंगे? या ED-CBI सिर्फ विपक्ष के नेताओं और चंदा न देने वाले व्यापारियों को झूठे मुकदमों में फंसा कर जेल में डालने के लिए हैं?
ये भी पढ़ें : हिंडनबर्ग की नई रिपोर्ट पर आया अडानी का जवाब, ‘सेबी के साथ नहीं है कोई संबंध’
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप