Uttarakhand

Dehradun: पटेल भवन स्थित परिसर में पुलिस और मानवाधिकार के बीच बैठक हुई संपन्न

Dehradun: देहरादून (Dehradun) के पटेल भवन स्थित परिसर में पुलिस के अधिकारियों और मानव अधिकार के अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता करण सिंह नगन्याल पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल ने किया। वहीं इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्ति न्यायमूर्ति राजेश टंडन उपस्थित थे।

आपको बता दें कि इस बैठक में विभिन्न थानों के कई पुलिस अधिकारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत भी किया गया। बतौर पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल करण सिंह नगन्याल ने कहा कि पुलिस और मानवाधिकार के लोगों के बीच सामंजस्य बनाए रखना समाज के लिए हमेशा आवश्यक होता है। पुलिस का बेसिक काम ही लोगों के हितों और उनके सम्मान की रक्षा करना होता है।

दूसरी ओर पुलिस का काम एनफोर्समेंट का भी होता है। यानी कभी-कभी पुलिस को बल का प्रयोग भी करना पड़ता है जब पुलिस बल का प्रयोग करती है तो लोगों को लगता है कि वह उसके अधिकारों का हनन कर रही है। जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है। इसी को लेकर एक बैठक संपन्न हुई। जिसमें किस प्रकार से पुलिस और मानवाधिकार और लोगों के बीच सामंजस्य स्थापित की जाए इस पर विस्तृत चर्चा की गई।

यह भी पढ़ें: Aligarh: हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से कर्मचारी की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button