Jawan: शाहरुख खान की ‘जवान’ में होगी दीपिका की एंट्री, एक बार फिर धमाल मचाएगी ये ब्लॉकबस्टर जोड़ी..

शाहरुख खान की ‘जवान’ में होगी दीपिका की एंट्री
Deepika Padukone: शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। वहीं फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट्स की मानें तो जवान में एक बार फिर शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण नजर आएंगी।
दीपिका और शाहरुख की ऑनस्क्रीन कैमिस्ट्री उनके फैंस को बहुत पसंद आती है। चाहें फिल्म ओम शांति ओम, चेन्नई एक्सप्रेस या फिर पठान दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक बार फिर शाहरुख और दीपिका बिग स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे। शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जवान’ में दीपिका पादुकोण एक छोटा सा रोल प्ले करती नजर आएंगी। दीपिका का फिल्म में एक कैमियो रोल होगा। जिसके लिए दोनों स्टार्स ने शूटिंग भी की है, जिसके फोटो सामने आई हैं।
जवान में इस रोल में नजर आएंगी दीपिका पादुकोण
रिपोर्ट्स के अनुसार ‘जवान’ में दीपिका पादुकोण की स्पेशल अपीयरेंस होगी। हालांकि उनका रोल छोटा जरुर है, लेकिन फिल्म मे चार चांद लगाने के लिए काफी है। वहीं इस खबर को सुनकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। और फिल्म के ट्रेलर में दीपिका की एक झलक पाने को बेताब हैं। बता दें कि फिल्म में साउथ एक्ट्रेस नयनतारा लीड रोल में नजर आएंगी।
ट्रेलर का है फैंस को बेसब्री से इंतजार
बता दें कि शाहरुख की ‘जवान’ का ट्रेलर 10 जुलाई,सोमवार यानी आज सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर डिजीटली लॉन्च किया जाएगा। पठान की सक्सेस के बाद दर्शक इस मोस्ट अवेटेड फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में शाहरुख खान, नयनतारा, विजय सेतुपति और सान्या मल्होत्रा जैसे स्टार्स नजर आएंगे। ‘जवान’ फिल्म को साउथ के फेमस डायरेक्टर एटली डायरेक्ट कर रहे हैं। ये फिल्म 7 सितंबर को रिलीज होगी।
ये भी पढ़े: ‘Bawaal’ में रोल पाने के लिए जाह्नवी कपूर को बेलने पड़े थे पापड़, कड़ी मशक्कत के बाद हाथ लगी थी फिल्म