Sambhal: पति का टोकना महिला को गुजरा नागवार, डीजल छिड़का और खुद को किया आग के हवाले

Death of a Lady

Death of a Lady

Share

Death of a Lady: आरोप है कि वो किसी से फोन पर छिप-छिप कर बात करती थी. उसके बेटे ने जब उसे बात करते सुना तो इसके बारे में अपने पिता को बता दिया. इसके बाद पति-पत्नी में इस बात को लेकर कहासुनी हुई. पत्नी ने डर से मोबाइल छिपा दिया था. पति जब मोबाइल लेने जाने लगा तो पत्नी को यह बात इतनी नागवार गुजरी कि उसने अपनी जीवन लीला ही समाप्त कर ली. उसने अपने ऊपर डीजल छिड़का और खुद को आग के हवाले कर दिया. घटना के बाद घर में मातम है.

पूरा मामला कैला देवी थाना इलाके के गांव करनपुर कायस्थ का है. यहां बीते मंगलवार को गांव निवासी महिला(34) ने खुद को आग के हवाले कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. बताया जा रहा है कि गांव निवासी एक किसान का अपनी पत्नी से मोबाइल पर किसी से बात करने को लेकर विवाद हो गया था विवाद के चलते महिला ने आग लगाकर सुसाइड कर लिया.

बताया जा रहा है कि महिला अक्सर फोन पर किसी से बात करती थी घटना वाले दिन महिला के बेटे(11) ने अपनी मां को फोन पर किसी से बात करते सुना. जिस पर महिला के बेटे ने यह बात अपने पिता को बता दी. इसी बीच महिला ने आनन फानन में मोबाइल फोन को घर के नजदीक अपने खेत में छुपा दिया.

घर पर पहुंचे पति ने पत्नी को फोन पर बात करने से मना किया तो दोनों के बीच विवाद हो गया. इसके बाद महिला का पति मोबाइल ढूंढने खेत की ओर दौड़ा. फिर क्या था महिला ने अपना आपा खो दिया और घर के नजदीक घेर में जाकर वहां रखे डीजल को अपने ऊपर उड़ेल लिया और आग लगा ली.

आग की चपेट में आई महिला के चीखने चिल्लाने की आवाज पर परिजन और गांव के लोग मौके की ओर दौड़ पड़े. परिजनों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया तब तक महिला बुरी तरह से झुलस चुकी थी. इस बीच झुलसी महिला को लेकर परिजन संभल के जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचे. यहां चिंताजनक हालत में उसे दिल्ली रेफर कर दिया.

दिल्ली जाते वक्त महिला ने दम तोड़ दिया. महिला की शादी करीब 18 साल पहले हुई थी. मृतक महिला की एक 16 वर्षीय बेटी और 11 वर्षीय बेटा है. वही इस मामले में कैला देवी थाना प्रभारी राजीव कुमार मलिक ने बताया कि उनके पास इस संबंध में कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है. अगर तहरीर मिलती है तो उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्टः अरुण कुमार, संवाददाता, संभल, उत्तरप्रदेश

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh: बस का इंतजार कर रहे लोगों को ट्रक ने कुचला, चार की मौत

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

अन्य खबरें