Gonda में छात्रा के साथ दरिंदगी के बाद जानलेवा हमला

Gonda: खूब पढ़ो आगे बढ़ो सरकार का लक्ष्य कैसे साकार होगा जब तक उत्तर प्रदेश मे छात्रा सुरक्षित नहीं है। माता-पिता के सपनों को सच साकार करने में लगी छात्रा को नहीं मालूम था कि आज उसके आबरू के साथ कुछ दरिन्दे अपने हवस का शिकार बनाएंगे छात्रा को नहीं मालूम था कि आज का दिन उसके लिए भयावह होने वालीं है।
इंसानियत को झकझोर कर रख देने वाला वाला थाना वजीरगंज के अंतर्गत की घटना है। जहां आधार कार्ड मे नाम गलत हो गया। उसको ठीक कराने के लिए प्रधान के पास निवास प्रमाण पत्र के लिए छात्रा गयी हुई। हैवान ने अकेली छात्रा को देखकर मुँह दबाकर उसी कार्यालय मे छात्रा के साथ रेप किया। खून से लतपत छात्रा वापस अपने घर पहुचीं घटना की आपबीती परिजनों को बताई परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक सी गयी रोंगटे खड़े कर दिए।
ये है पूरा मामला
इंसानियत के हत्यारों ने रेप पीड़िता छात्रा पर सुलह समझौता का दबाव बनाने लगे जान से मार देने की धमकी देते रहे। लगातार छात्रा के घर पहुंच कर दबाव बनाते रहे जब धमकी से रेप पीड़िता छात्रा को डरा नहीं पाए फिर लोगों ने छात्रा को जान से मारने की जानलेवा हमला किया। पीछे से सर पर ईट से मारा और मौके से फरार हो गए। परिजनों ने बेहोशी की हालत मे छात्रा को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आए। जहां छात्रा की खून की उल्टी बंद होने के नाम नहीं रहे है, मतलब हैवान दरिंदों ने पहले छात्रा के साथ दुष्कर्म किया जब छात्रा न्याय के लिए पुलिस के पास गयी तो आरोपियों ने छात्रा को जान से मारने की कोशिश की।
परिजनों ने बिटिया को लेकर थाने पहुची पुलिस को आपबीती बताई पुलिस ने पहले पीड़िता के परिजनों को डराने धमकाने लगी। उल्टा पीड़ित पर ही दबाव बनाने लगी उसके बाद पुलिस ने सुसंगत धाराओं मे पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया पुलिस ने एफआईआर तो दर्ज कर लिया लेकिन वर्दी पहनने से पहले जो कसम खाई थी। उसे पुलिस भूल बैठी पुलिस ने दरिंदों पर कुछ इस कदर मेहरबान हुई कि 12वी मे पढने वाली छात्रा के साथ हुई घटना को झुठलाने के लिए मनगड़न तरीके से जांच कराकर हैवानियत के हत्यारों पर लगे आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया और पुलिस ने जिले के आलाधिकारियों को गुमराह कर आरोपियों को बेकासुर साबित कर दिया। रेप जैसे जगन अपराध करने वाले आरोपियों को क्लीनचिट देकर मामले को खत्म कर दिया।
रेप से पीड़ित छात्रा न्याय के लिए सूबे के मुखिया योगी आदित्य नाथ से गुहार लगाने जा रहीं है छात्रा का साफ़ कहना है अगर न्याय नहीं मिला तो आत्महत्या कर लेंगे अब देखने वाली बात होगी घिसट-घिसट कर जी रही है रेप पीड़िता छात्रा को न्याय मिलेगा या फिर आत्महत्या करने को मजबूर छात्रा मौत को गले लगाएगी।
गोंडा से राशिद खान की रिपोर्ट
ये भी पढ़ें: Gonda: प्रधानमंत्री आवास योजना का नहीं मिल रहा लाभ, लोग कच्चे घरों में रहने को मजबूर