Bihar: नालंदा में नहर के समीप मिला युवक का शव

Dead body of a man Found in Nalanda
Dead body of a man Found in Nalanda: नालंदा में मंगलवार की सुबह एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मामला सिलाव थाना क्षेत्र अंतर्गत नहर के समीप का है। मृतक की पहचान सिलाव थाना क्षेत्र के रामनगर गांव निवासी जयराम प्रसाद के 26 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार के रूप में की गई है। घटना के संबंध में मृतक के परिजन बताया कि नीतीश कुमार खेत पटवन को लेकर सोमवार की रात खंधा में गया हुआ था। सुबह जब लोग मॉर्निंग वॉक पर निकले तो नहर किनारे नीतीश को मुंह के बल पड़ा देखा। नब्ज टटोली गई तो पता लगा कि नीतीश की मौत हो चुकी थी।
Dead body of a man Found in Nalanda: मौत के कारणों का पता नहीं
इसके बाद घर वालों को इस बात की सूचना दी गई। मौत कैसे हुई है, इसकी जानकारी नहीं हो सकी है। घटना की जानकारी मिलने के उपरांत स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और शव को बिहार शरीफ राजगीर मुख्य मार्ग के रामनगर गांव के समीप सड़क पर रख मुआवजा एवं कार्रवाई की मांग को लेकर जाम लगा दिया।
निजी स्कूल में ड्राइवर था मृतक
नीतीश कुमार निजी स्कूल में गाड़ी चलाने का काम करता था। घटना के बाद परिजनों में कोहराम है। परिजन मामले की जांच कर मौत के कारणों का पता लगाने की मांग प्रशासन से कर रहे हैं। सड़क जाम की सूचना पर बीडीओ उदय कुमार, सीओ संभु मंडल, थानाध्यक्ष राकेश कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मुआवजे का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।
पुलिस बोली… पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता लगेगा कारण
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है। थाना अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह प्रतीत हो रहा है कि ठंड लगने की वजह से मौत हुई है। आवेदन मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। शरीर पर किसी तरह के जख्म के निशान नहीं है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
रिपोर्टः आशीष, संवाददाता, नालंदा, बिहार
ये भी पढ़ें: Bihar: न्यूईयर पर थी जाम टकराने की तैयारी, पुलिस ने की छापेमारी
Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar