IPLखेल

DC vs SRH: ट्रेविस हेड-अभिषेक ने खेली तूफानी पारी, पावरप्ले में हैदराबाद ने बनाया रिकॉर्ड, 20 ओवर में बनाए 266 रन

DC vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद ने सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की आतिशी पारी के बाद शाहबाज अहमद के अर्धशतक की मदद से दिल्ली कैपिटल्स के सामने 267 रनों का लक्ष्य रखा। दिल्ली ने टॉस जीतकर हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा के दम पर एक बार हैदराबाद ने 250 के पार रन बनाए। दोनों ने एक बार फिर तूफानी बल्लेबाजी करते हुए छह ओवर में बिना किसी नुकसान के 125 रन बना लिए हैं। यह आईपीएल इतिहास में पावरप्ले का सबसे बड़ा स्कोर है। ट्रेविस हेड ने महज 16 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। अभिषेक 12 गेंदों पर 46 रन बनाकर आउट हुए । ट्रेविस हेड ने ताबड़तोड़ 89 रन बनाए।

DC vs SRH: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दिल्ली ने इस मैच के लिए प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए हैं। सुमित और इशांत शर्मा की जगह टीम में ललित और एनरिच नॉर्त्जे को शामिल किया है। सनराइजर्स हैदराबाद ने इस मुकाबले के लिए टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। 

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

सनराइजर्स हैदराबादः अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, एडेन मार्करम, हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, नीतीश रेड्डी, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, टी. नटराजन। 

इंपैक्ट सबः उमरान मलिक, अनमोलप्रीत सिंह, आकाश महाराज सिंह, ग्लेन फिलिप्स, वॉशिंगटन सुंदर।

दिल्ली कैपिटल्सः डेविड वॉर्नर, जैक फ्रेजर मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, ललित यादव, कुलदीप यादव, एनरिच नॉर्त्जे, खलील अहमद, मुकेश कुमार। 

इंपैक्ट सबः पृथ्वी शॉ, शाई होप, प्रवीण दुबे, राशिख दार सलाम, सुमित कुमार। 

ये भी पढ़ें: SC-ST और OBC परिवार मोदी सरकार की योजनाओं के सबसे बड़े लाभार्थी, कर्नाटक में बोले PM मोदी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button