श्रीलंका क्रिकेट टीम के दासुन शनाका की बरकरार रहेगी कप्तानी, टीम कर रही World Cup 2023 की तैयारी

श्रीलंका क्रिकेट टीम के दासुन शनाका की बरकरार रहेगी कप्तानी, टीम कर रही World Cup 2023 की तैयारी
श्रीलंका क्रिकेट टीम के बारे में एक अच्छी खबर सामने आ रही है। वर्ल्ड कप से पहले दासुन शनाका को कप्तान पद से छुट्टी मिलने की उम्मीद जताई जा रही थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दासुन शनाका को वर्ल्ड कप से पहले कप्तानी छोड़नी की खबर आ रही थी लेकिन बता दें कि दासुन शनाका अब वर्ल्ड कप में श्रीलंका क्रिकेट टीम की अगुवाई करेंगे। दासुन शनाका श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड का विश्वास है।
शनाका श्रीलंका क्रिकेट टीम के रहेंगे कप्तान
श्रीलंकाई टीम को पिछले दिनों एशिया कप फाइनल में भारत से करारी हार मिली थी। दासुन शनाका की टीम इस मुकाबले में 10 विकेट से पराजित हुई थी। इसके बाद दासुन शनाका को कप्तानी से हटा दिया गया था। वहीं, दासुन शनाका की जगह ऑलराउंडर धनंजय डी सिल्वा को वर्ल्ड कप का कप्तान बनाया जा सकता था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। एक बार फिर दासुन शनाका श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्तान बने।
दासुन शनाका का शानदार रहा करियर
दासुन शनाका ने श्रीलंका के लिए 67 वनडे खेले हैं। दाशुन शनाका ने 67 मैचों में 92.05 की स्ट्राइक रेट और 22.3 की एवरेज से 1204 रन बनाए हैं। दासुन शनाका भी दो शतक से नामित है। इसके अलावा, इस ऑलराउंडर ने तीन बार वनडे खेलते हुए 100 रनों की सीमा पार की है। दासुन शनाका ने वनडे क्रिकेट में 27 विकेट झटके हैं। दासुन शनाका का एवरेज 34.11 और स्ट्राइक रेट 35.78 था। दासुन शनाका की वनडे फॉर्मेट में इकॉनमी 5.72 है।
ये भी पढ़ें – वर्ल्ड कप से पहले श्रीलंका क्रिकेट में खलबली, दासुन शनाका छोड़ सकते हैं कप्तानी