Advertisement

वर्ल्ड कप से पहले श्रीलंका क्रिकेट में खलबली, दासुन शनाका छोड़ सकते हैं कप्तानी

Share
Advertisement

एशिया कप में खराब प्रदर्शन के बाद बदलाव की हवा पाकिस्तान को लेकर बह रही थी. लेकिन, लगता है असर श्रीलंका क्रिकेट पर ज्यादा हुआ है. जी हां, ऐसी खबरें आ रही हैं कि श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्तान दासुन शनाका अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं. खबरों के मुताबिक कुछ देर में श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड इसे लेकर एक बैठक करने वाला है, जिसमें दासुन शनाका के कप्तानी से हटाए जाने पर मुहर लगेगी.

Advertisement

बता दें कि एशिया कप 2023 के फाइनल में भारत से करारी हार के बाद शनाका की काफी आलोचना हुई थी. क्लाउडी कंडीशन में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के उनके फैसले पर सवाल उठे थे, जिसके बाद से ही उनकी कप्तानी पर तलवार लटक रही थी. यही वजह है कि श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड इतना बड़ा फैसला लेने जा रहा है.

शनाका नहीं तो कप्तान कौन?

वैसे शनाका उतने खराब कप्तान हैं नहीं, जितनी उनको कीमत चुकानी पड़ रही है. और, इसके गवाह हैं कप्तानी से जुड़े उनके आंकड़े. वो हालात जिसमें उन्होंने श्रीलंका टीम की बागडोर संभाली थी. इन तमाम पहलुओं पर बात करेंगे लेकिन उससे पहले ये जानना जरूरी है कि अब श्रीलंकाई टीम का कप्तान कौन होगा? वनडे वर्ल्ड कप में शनाका की जगह कौन श्रीलंकाई टीम की कमान संभालता दिखेगा?

अभी तक जो जानकारी मिल रही है, उसके मुताबिक खबर ये है कि कुसल मेंडिस, शनाका की जगह श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्तान बनाए जा सकते हैं.

शनाका की कप्तानी में श्रीलंका की कहानी

अब आते हैं शनाका की कप्तानी पर. उन्होंने बतौर कप्तान श्रीलंका के लिए 37 मैच खेले, जिसमें 23 में जीत दिलाई. वहीं 14 मैचों में हार मिली. मतलब उनकी जीत का प्रतिशत 60.5 फीसद रहा. कप्तान के तौर उनकी कामयाबियों की लिस्ट देखेंगे तो पाएंगे कि उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 8 साल बाद श्रीलंका को वनडे सीरीज में जीत दिलाई. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 साल बाद. साल 2022 का एशिया कप श्रीलंका की झोली में डाला. वर्ल्ड कप का क्वालिफायर टूर्नामेंट जिताया और एक बार फिर से साल 2023 में एशिया कप के फाइनल तक पहुंचे.

फॉर्म डगमगाया जरूर, कप्तानी नहीं, फिर क्यों ऐसा?

ये बात कुछ हद तक जायज है कि उनका हालिया फॉर्म ज्यादा ठीक नहीं. लेकिन, भारत के खिलाफ एशिया कप फाइनल में मिली सिर्फ एक हार के चलते उनकी कप्तानी को खराब नहीं कहा जा सकता. ऐसे में श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड उन्हें कप्तानी से हटाए जाने के फैसले पर क्यों पहुंचा है, ये थोड़ा समझ से परे है. दूसरी बात ये कि क्या अगर कुसल मेंडिस कप्तान बनाए जाते हैं तो वो उतने फ्रेंडली या अच्छे अपनी टीम और टीममेट के लिए होंगे, जितने की दासुन शनाका थे.

ये भी पढ़ें- न्यूयॉर्क में खेला जाना है भारत-पाकिस्तान का मैच,आईसीसी जल्द ही कर सकता है ऐलान!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *