
Darbhanga: दरभंगा के डीएमसीएच(Darbhanga Medical College, Hospital) में नवनिर्मित सर्जरी ब्लॉक का उद्घाटन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने किया. इस दौरान नीतीश कुमार ने पत्रकार वार्ता भी की। उन्होंने कहा अब मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी. इलाज बेहतर तरीके से हो पाएगा.
Darbhanga: AIIMS पर बोले, मिट्टी भराई का काम करके केंद्र को सौंपेंगे
उन्होंने कहा कि दरभंगा के शोभन में एम्स के लिए केंद्र सरकार की ओर से पहल की गई है। दरभंगा के शोभन में एम्स के निर्माण होने से शहर का विस्तार होगा. उससे पहले बिहार सरकार फोर लाइन कनेक्टिविटी, बिजली कनेक्टिविटी और मिट्टी भाराई का काम करके केंद्र सरकार को सौंपगी.
Darbhanga: शोभन में ही बनेगा एम्स- अशरफ अली
वहीं मौके मंत्री अशोक चौधरी,, पूर्व केंद्रीय मंत्री अशरफ अली फातमी, दरभंगा नगर के विधायक संजय सरावगी और केवटी के विधायक मुरारी मोहन झा मौजूद रहे. मीडिया को बयान देते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री अशरफ अली फातिमा ने कहा कि भवन के निर्माण से चिकित्सा व्यवस्था में सुधार होगा. मरीज को सुविधा मिलेगी. अशरफ अली फातिमा ने स्पष्ट किया कि दरभंगा के शोभन में ही एम्स का निर्माण होगा मुख्यमंत्री से उनकी वार्ता हुई है.
रिपोर्टः एमएच खान, संवाददाता, दरभंगा, बिहार
ये भी पढ़ें: यूपी के ‘बाबा’ घंटी बजवा रहे, नौकरी लेने लोग बिहार आ रहे- तेजस्वी