
Danish Ali Writes to PM: संसद में आपत्तिजनक टिप्पणी विवाद पर बसपा सांसद दानिश अली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है. दानिश ने अली ने इस मामले में पीएम के चुप्पी साधाने को लेकर भी सवाल किया है.
Danish Ali Writes to PM: दानिश अली का पीएम को पत्र
अमरोह से सांसद दानिश अली ने पत्र में बताया है कि उनकी जान को ख़तरा है. उन्हें सुरक्षा दी जानी चाहिए. साथ ही सांसद में बिधूड़ी पर एक्शन की भी मांग की है.
दानिश ने आगे लिखा है कि ऐसे संवेदनशील मामले में प्रधानमंत्री की चुप्पी से संसद की प्रतिबद्धता पर सवाल खड़े होते हैं. उन्होंने कहका है कि इस तरह के व्यवहार की सार्वजनिक तौर पर निंदा होनी चाहिए ताकि संसद की कार्यवाही के उच्चतम मानदंडों को बनाए रखने की प्रतिबद्धता का पता चले.
Danish Ali Writes to PM: दुनिया देख रही है आपकी खामोशी
दानिश अली ने कहा कि दुनिया देख रही है कि इस बार भी आप खामोश हैं.
क्या है पूरा मामला
लोकसभा में चंद्रयान 3 पर चर्चा के दौरान दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने बसपा सांसद दानिश अली पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. हालांकि उनके इस बयान को संसद की फुटेज से हटा दिया गया है. लेकिन मामले ने तूल पकड़ा और बिधूड़ी को संसद से बरखास्त करने की मांग भी की गई. जिसके बाद बीजेपी ने बिधूड़ी को कारण बताओ नोटस थमा दिया. गौरतलब है कि बिधूड़ी को 15 दिनों के भीतर मामले में जवाब देना था.
ऐसी घटनाओं का लोकतंत्र में नहीं कोई स्थान
दानिश अली ने पत्र में कहा है कि संसद में सांसदों को शिष्टाचार और आचरण के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के महत्व को याद दिलाना चाहता हूं क्योंकि पूरी दुनिया हमें संसदीय लोकतंत्र के मार्गदर्क के रूप में देखती है. इस तरह की अभद्र घटनाओं का हमारे लोकतंत्र में कोई स्थान नहीं होना चाहिए.
बिधूड़ी पर जल्द हो कार्यवाही
उन्होंने आगे लिखा, मैं आग्रह करता हूं कि बिधूड़ी के निंदनीय आचरण पर जल्द से जल्द कार्यवाही की जानी चाहिए. साथ ही उन्हें सजा दी जानी चाहिए ताकि भविष्य में कोई इस तरह का कृत्य न कर सके.
सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, दानिश अली ने लोकसभा स्पीकल ओम बिड़ला को भी चिट्ठी लिखकर कड़ी कार्यवाही की मांग की थी. बिड़ला ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सांसद रमेश बिधूड़ी से बात भी की थी. साथ ही उन्हें चेतावनी दी थी कि संसद में भाषा की मर्यादा को बनाए रखें.
विशेषाधिकार समिति गठन करने की मांग
दानिश अली ने पत्र में बिधूड़ी के मामले को विशेषाधिकार समिति के समक्ष भेजने की मांग की है. उन्होंने कहा कि किसी भी अनुभवी सदस्य को अनुशासित करने का यही तरीका है, ताकि हमारे देश का माहौल ख़राब न हो.
हालांकि स्पीकर ने बिधूड़ी को चेतावनी दी थी और कहा था कि अगर भविष्य में ऐसा दोबारा होता है तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी.