
ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 कल से शुरू हो गया है और आज दूसरे दिन पाकिस्तान और नीदरलैंड (PAK vs NED) के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में मैच खेला जाएगा। हैदराबाद के इस मैदान पर इस टूर्नामेंट के कुल तीन मैच खेले जाएंगे, जिसका पहला मैच आज होगा। इस मैदान में दो अभ्यास मुकाबलों का भी आयोजन हुआ। इन मुकाबलों को पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ गंवा दिया यह मैदान हाईस्कोरिंग स्कोर के लिए जाना जाता है।
राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद का इतिहास
विसाका इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के नाम से मशहूर इस मैदान का नाम बाद में राजीव गांधी के नाम पर रखा गया। इस स्टेडियम का निर्माण 2004 में पूरा हुआ था। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला अंतरराष्ट्रीय मैच 16 नवंबर 2005 को हुआ था और अब तक इस स्टेडियम में सात वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें मेजबान भारतीय टीम ने 4 में जीत प्राप्त की है। इस मैदान पर पांच अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच और दो अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच भी आयोजन हो चुका है।
हैदराबाद की पिच अपने हाई स्कोरिंग के लिए जाना जाता है। इसके चलते 2009 में ऑस्ट्रेलिया ने अपना सर्वोच्च स्कोर 350 रन बनाया था, जबकि इंग्लैंड अपना सबसे कम स्कोर 174 रन बनाकर कायम रहा।
इस मैदान पर पहली बार विश्व कप का कोई मैच खेला जाएगा, लेकिन टीम इंडिया इस मैदान पर टूर्नामेंट का एक भी मैच नहीं खेलेगी। बता दें कि इस स्टेडियम में पाकिस्तान और नीदरलैंड्स दो-दो मैच खेलेंगे, जबकि न्यूजीलैंड और श्रीलंका भी क्रमश नीदरलैंड्स और पाकिस्तान से मुकाबला करते हुए नजर आयेंगे।
2023 वर्ल्ड कप के हैदराबाद में होने वाले सभी मैच
पाकिस्तान बनाम नीदरलैंड 6 अक्टूबर को
न्यूज़ीलैंड बनाम नीदरलैंड 9 अक्टूबर को
पाकिस्तान बनाम श्रीलंका 10 अक्टूबर को
यह भी पढ़ें – Jamshedpur: हैदराबाद एफसी को पिछाड़कर जमशेदपुर एफसी ने दर्ज की शानदरा जीत