Bihar: गोपालगंज में न्यायालय कर्मी को दिनदहाड़े गोलियों से भूना

Crime in Gopalganj

Crime in Gopalganj

Share

Crime in Gopalganj: आए दिन बिहार के अलग-अलग जिले से हत्या, लूट जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं। ताजा मामला गोपालगंज जिले से सामने आया है। गोपालगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बंजारी स्थित गोपालगंज व्यवहार न्यायालय में कार्य कर रहे करीब ताईद, सुजीत कुशवाहा(35) को अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ने गोली मार दी। इस घटना में उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद नगर थाने के पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की गई।

जमीनी विवाद बताया जा रहा कारण

इस मौत के मामले में परिजनों की मानें तो हत्या का कारण जमीनी विवाद बताया जा रहा है। घटना के बारे में बताया जाता है की गोपालगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बंजारी निवासी सुजीत कुशवाहा अपने भाई मंजीत कुशवाहा के साथ हर दिन के तरह आज भी न्यायालय के लिए निकले थे। जैसे ही वह बंजारी हरसन हॉस्पिटल के नजदीक हनुमान मंदिर के करीब पहुंचे कि पीछे से अज्ञात बदमाशों द्वारा उनके ऊपर हमला कर दिया गया। उनके ऊपर फायर किए गए। जिसमें उनकी मौत घटनास्थल पर हो गई।

पुलिस कर रही जांच

उनके भाई मंजीत कुशवाहा कुछ समझ पाते तब तक आरोपी फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद से पुलिस घटनास्थल पर पहुंच पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है। सदर अस्पताल पहुंचे गोपालगंज सदर एसटीपीओ प्रांजल ने बताए कि गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर इस घटना के खुलासे के लिए एसआईटी टीम का गठन किया गया है। उन्होंने कहा, इस घटना का जल्द से जल्द उद्भेदन कर दिया जाएगा। और इस घटना में जो भी संलिप्त होगा उसकी गिरफ्तारी की जाएगी।

रिपोर्टः प्रदीप कुमार शर्मा, संवाददाता, गोपालगंज, बिहार

यह भी पढ़ें: महागठबंधन में हो चुका है लोकसभा सीटों का बंटवारा- भाई वीरेंद्र, आरजेडी

Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar