Delhi: वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में दो लोगों की चाकू घोंप कर हत्या

Crime in Delhi
Crime in Delhi: दिल्ली के अशोक विहार थाना इलाके के वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया बीती रात दो युवकों की बड़ी ही बेरहमी से चाकूओं से घोंपकर हत्या कर दी गई. घटना की सूचना मिलते ही जिले के तमाम आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए. नॉर्दर्न रेंज के एडिशनल सीपी राजीव रंजन, उत्तरी पश्चिमी जिले के डीसीपी जितेंद्र मीणा, एडिशनल डीसीपी संध्या समेत तमाम आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया.
मौकाए वारदात पर क्राइम टीम, फॉरेंसिक टीम और स्पेशल स्टाफ नॉर्थ वेस्ट की टीम को भी जांच में शामिल किया गया. फिलहाल पुलिस इसमें ज्यादा कुछ बोलने से बच रही है. पुलिस का यही कहना है कि अभी इन्वेस्टिगेशन कर रहे हैं जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. अभी कुछ लोगों को इस मामले में हिरासत में भी लिया गया है और उनसे भी पूछताछ की जा रही है.
फिलहाल अशोक विहार थाना इलाके में हुई इस डबल मर्डर की वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों की धर पकड़ के लिए कई टीमें बना दी गई है वही दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए जहांगीरपुरी के बाबू जगजीवन नाम अस्पताल भिजवा दिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. एक मृतक का नाम विशाल है, दूसरा नाबालिग है.
रिपोर्टः दीपक शर्मा, संवाददाता, दिल्ली
यह भी पढ़ें: Azamgarh: बाइक सवार बदमाशों ने युवक को मारी गोली, हालत गंभीर
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप