भारतीय क्रिकेट टीम को मिल सकती है खुशखबरी, यह खिलाड़ी हो सकता है स्क्वॉड का हिस्सा

Share

Cricket Update : भारतीय क्रिकेट जगत से एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है. आस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय टीम स्क्वॉड में एक बेहतरीन भारतीय खिलाड़ी शामिल हो सकता है. ख़बर है कि खुद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा उसे अपने साथ लेकर आस्ट्रेलिया रवाना होंगे.

टीम में शामिल हो सकता है यह गेंदबाज

एक ओर जहां भारतीय मैन्स क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को पिता बनने की खुशी मिली है तो वहीं अब उनकी टीम और मजबूत होने की भी खुशी उन्हें मिल सकती है. आस्ट्रेलिया खिलाफ खेली जाने वाली इस पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में रोहित शर्मा का खेलना डाउटफुल है लेकिन दूसरे मैच में उनका खेलना लगभग तय है. इसी मैच में भारत की ओर से एक शानदार गेंदबाज भी टीम में शामिल हो सकता है.

कप्तान रोहित के साथ ऑस्ट्रेलिया होंगे रवाना

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मोहम्मद शमी अब भारतीय टीम का हिस्सा बन सकते हैं. ख़बर है कि वो दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम में शामिल किए जा सकते हैं. वो रोहित शर्मा के साथ ही आस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे.

एंकल सर्जरी के चलते हुए थे बाहर

बता दें कि एंकल इंजरी के चलते शमी भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा नहीं थे. उन्होंने हाल ही में एक साल बाद मैदान पर वापसी की है. इस दौरान रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए शमी शानदार लय में नजर आए. कयास हैं कि उनके टीम में शामिल होने पर फैसला एक मैच के बाद ही लिया जाएगा. इस साल की शुरूआत में शमी की एंकल सर्जरी हुई थी. इसके बाद वो नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैब्लिटेशन कैंप में थे. हाल में वो बंगाल टीम की ओर से रणजी ट्रॉफी में खेले और पहली पारी में चार और दूसरी पारी में दो विकेट झटके. यह मैच मध्यप्रदेश के खिलाफ था.

बंगाल के कोच ने कर दिया ओके

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार एनसीए फिजियो नितिन पटेल की सलाह के बाद शमी पर फाइनल डिसीजन होगा. वहीं बंगाल के कोच लक्ष्मीरतन शुक्ला ने शमी की फिटनेस को लेकर हरी झंडी दे दी थी.

यह भी पढ़ें : देश की रक्षा के लिए सनातन बोर्ड जरूरी : राम विलास वेदांती

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *