सूर्यकुमार यादव होंगे टी-20 सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान, वनडे में रोहित शर्मा के हाथों रहेगी कमान

Cricket News
Cricket News : इंडियन मेन्स क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर की कप्तानी में भारतीय टीम श्रीलंका का दौरा करने वाली है. इसके लिए अब टीम की ओर से टी-20 और वनडे फार्मेट में कप्तानों की घोषणा की गई है. इसके मुताबिक सूर्य कुमार यादव जहां टी-20 टीम की कप्तानी संभालेंगे तो वहीं वनडे टीम की कमान रोहित शर्मा के ही हाथों में रहेगी.
बता दें कि भारतीय टीम श्रीलंका के दौरे पर तीन-तीन टी-20 और वनडे मैच खेलेगी. टी-20 टीम की उपकप्तानी शुभमन गिल को सौंपी गई है. बता दें कि अभी जिम्बाब्वे दौरे पर गई टीम इंडिया ने वहां टी-20 सीरीज 4-1 से अपने नाम की थी.
बतौर हेड कोच गौतम गंभीर का यह पहला दौरा है. राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी-20 विश्वकप के बाद खत्म हो गया था. अब श्रीलंकाई दौरे पर जाने वाली टी-20 क्रिकेट टीम का भी ऐलान कर दिया गया है. इस संबंध में बीसीआई ने जानकारी दी है.
भारत की टी20 टीम- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद और मोहम्मद सिराज.
वनडे टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल(उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, एक्सर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा.
भारतीय क्रिकेट टीम का श्रीलंकाई दौरा पहले 26 जुलाई से शुरू हो रहा था.बाद में इसकी तिथि में परिवर्तन कर इसे 27 जुलाई से निर्धारित किया गया है.
- 27 जुलाई- पहला टी20, पल्लेकेल
- 28 जुलाई- दूसरा टी20, पल्लेकेल
- 30 जुलाई- तीसरा टी20, पल्लेकेल
- 2 अगस्त- पहला वनडे, कोलंबो
- 4 अगस्त- दूसरा वनडे, कोलंबो
- 7 अगस्त- तीसरा वनडे, कोलंबो
यह भी पढ़ें : Punjab : पंजाब विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने जसपाल सिंह हेरां के देहांत पर जताया शोक
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप