राष्ट्रीय

Coronavirus Updates: देश में तेजी से बढ़ते जा रहे कोविड के केस, पिछले 24 घंटों में दर्ज हुए 1 लाख 17 हजार नए मामले

नई दिल्लीः भारत में जानलेवा कोरोना वायरस (corona virus) का प्रकोप एक बार फिर से बेकाबू होता जा रहा है। उधर नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Variant Omicron) का कहर भी बढ़ता हुआ साफ दिखाई दे रहा है। इस बीच अब अगर कोविड के ताजा आंकड़ों की बात करें तो देश में पिछले 24 घंटों में कोविड के एक लाख 17 हजार 100 नए केस सामने आए है।

https://twitter.com/AHindinews/status/1479304522103083012?s=20

केंदीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी अपडेट के मुताबिक देश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 3,71,363 हो गई है। इसके अलावा अब तक 302 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है, जिसके बाद जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4,83,178 हो गई है। वहीं कल 30,836 लोग कोरोना से ठीक हुए, जिसके बाद अब तक 3,43,71,845 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके है।

आंकड़ों के अनुसार देश में चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत कल 94 लाख 47 हजार 56 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अब तक 149 करोड़ 66 लाख 81 हजार 156 वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की ओर से जारी अपडेट में कल कोविड के 15 लाख 13 हजार 377 सैपल टेस्ट किए गए।

Related Articles

Back to top button