Coronavirus Updates: देशभर में कोरोना के 12 हजार से कम नए मामले सामने आए, पिछले 24 घंटे में मिले 10,126 नए केस, 332 की हुई मौत

नई दिल्लीः देशभर में फैली महामरी कोरोना वायरस का प्रकोप अभी खत्म नहीं हुआ है। जबकि लगातार कोरोना के नए मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं बात अगर कोविड के ताजा आंकड़ों की करें तो पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस के 10,126 नए मामले सामने आए है। इसके साथ ही भारत में तेजी से चल रहे राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण अभियान (National Immunization Campaign) के तहत अब तक देश में 109 करोड़ से ज्यादा टीके लगाए जा चुके है।
कोरोना से 332 की हुई मौत
मालूम हो कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में कोविड का इलाज करा रहे 11 हजार 982 लोग डिस्चार्ज हुए है। जिसके बाद देशभर में अबतक 3 करोड़ 37 लाख 49 हजार 900 लोग ठीक हो चुके है। इसके अलावा कोविड से 332 लोगों की मौत हो गई है। जिसके बाद अबतक मरने वाले लोगों की संख्या 4 लाख 61 हजार 389 हो गई है। फिलहाल अब तक कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,09,08,16,356 हो गया है।
- कुल मामले: 3,43,77,113
- सक्रिय मामले: 1,40,638
- कुल रिकवरी: 3,37,75,086
- कुल मौतें: 4,61,389
- कुल वैक्सीनेशन: 1,09,08,16,356