Coronavirus Updates: फिर बढ़ रहे कोरोना के मामले, पिछले 24 घंटों में कोविड के 6,358 नए केस दर्ज, 293 की मौत

nationwide vaccination campaign
Share

नई दिल्लीः दुनियाभर में कोरोना वायरय और नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का प्रकोप जारी है। वहीं भारत में कोरोना के मामलों में और ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामलों में बहुत तेजी से वृद्धि दर्ज की जा रही है। जो देश की जनता और प्रशासन के लिए चिंता का विषय है।

आपको बता दें कि देश में पिछले 24 घंटों मे कोरोना वायरस के 6 हजार 358 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही कल तक कोविड से मरने वालों की संख्या 293 दर्ज की गई हैं। जिसके बाद इस महामारी से जान गवानें वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 80 हजार 290 हो गई हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की अपडेट

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा अपडेट के मुताबिक अब देश में एक्टिव केस की संख्या 75 हजार 456 है। इसके अलावा कल 64501 रिकवरी दर्ज कि गई, जिसके बाद कुल 3 करोड़ 42 लाख 43 हजार 945 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

वहीं महामारी कोरोना वायरस के खिलाफ जारी इस जंग में देश की जनता की लगातार जीत हो रही है। बता दें कि राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान (nationwide vaccination campaign) के तहत कल देश में करीब 72 लाख 87 हजार 547 खुराकें दी गईं, जिसके बाद अब तक 142 करोड़ 46 लाख 81 हजार 736 कोविड वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं।