
नई दिल्लीः देश में कोविड मामलों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। जिसके चलते एक फिर से भारत में जानलेवा कोरोना के केसों (Coronavirus Cases) में कमी देखी जा रही है। आपको बात दें कि पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 67 हजार 84 नए केस दर्ज किए गए। जबकि कल कोरोना के करीब 67,597 नए मामले सामने आए थे। देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट अब 4 फीसदी है।
इसके साथ ही देश में सक्रिय मामलों की संख्या अब घटकर 7 लाख 90 हजार 789 हो गई है। वहीं, पिछले 24 घंटों में 1241 लोगों की मौत हुई, जिसके बाद महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 6 हजार 520 हो गई है। आंकड़ों के अनुसार कोरोना से अब तक 4 करोड़ 11 लाख 80 हजार 751 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके है। जिसके बाद अबतक 4,11,80,751 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 15,11,321 सैंपल टेस्ट किए गए। इसके साथ ही कल तक कुल 74,61,96,071 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। इसके अलावा राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अबतक वैक्सीन की 171 करोड़ 28 लाख 19 हजार 947 डोज़ दी जा चुकी हैं।