
नई दिल्लीः भारत में घातक कोरोना वायरस (corona cases) और ओमिक्रॉन केस में हो रहे उतार-चढ़ाव के चलते देश के लोगों में दहशत का माहौल है। जिसके बाद महामारी कोरोना के मौजूदा स्थिती की बात करें तो पिछले 24 घंटों के दौरान 1 लाख 61 हजार 386 नए केस सामने आए है। आपको बता दें कि कल के मुकाबले आज कोरोना (COVID-19) के 3.4 फीसदी कम मामले आए है।
वहीं केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 16 लाख 21 हजार 603 हो गई है। इस बीच पिछले 24 घंटों में कोविड से 1733 लोगों की मौत हो गई जिसके बाद जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 97 हजार 975 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक कल दो लाख 81 हजार 109 लोग ठीक हुए, जिसके बाद अबतक 3,95,11,307 लोग संक्रमण मुक्त हुए।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक कल 57 लाख 42 हजार 659 डोज़ दी गईं जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 167 करोड़ 29 लाख 42 हजार 707 डोज़ दी जा चुकी हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया है कि 164.89 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध कराई गई है। भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 17,42,793 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 73,24,39,986 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।