
नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 10,273 नए मामले आए, 20,439 रिकवरी और 243 लोगों की कोरोना से मौत हुई। कुल मामले: 4,29,16,117 सक्रिय मामले: 1,11,472 कुल रिकवरी: 4,22,90,921 कुल मौतें: 5,13,724 कुल वैक्सीनेशन: 1,77,44,08,129
कोरोना के बीते 24 घंटों में आए 10,273 नए मामले
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 10,22,204 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 76,67,57,518 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। देश में जानलेवा कोरोना वायरस के मामलों में पिछले कुछ दिनों से गिरावट दर्ज की जा रही है।
वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.26%
आपको बता दें कि इस समय देश में डेली पॉजिटिविटी रेट 1.00% है और वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.26% है। शनिवार को देश भर में 10,22,204 कोरोना टेस्ट हुए। अब तक 76.67 करोड़ टेस्ट हो चुके हैं। मालूम हो कि कोविड-19 के खिलाफ वैक्सीनेशन कैंपेन जारी है। देश भर में अब तक 177.44 करोड़ वैक्सीन डोज लग चुकी हैं।