बड़ी ख़बरराष्ट्रीय

Corona Virus: डरा रही मौत की रफ्तार, बीते 24 घंटों में 65 मरीजों ने तोड़ा दम, 2226 नए केस

देश में फिर से कोरोना वायरस Covid 19 अपना कहर दिखा रहा है. रविवार को बीते 24 घंटे में कोरोना Corana के 2226 नए केस मिले है लेकिन, इन सब के बीच डरावने वाली बात यह कि मौत का आंकड़ा ढाई गुना बढ़ गया है. 65 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ा है.

14,995 हुए एक्टिव केस

अब देश में कोरोना के एक्टिव केस 14 हजार 955 हो गए. शनिवार की तुलना की जाए तो शनिवार को संक्रमण के 2,323 मामले आए थे. वहीं, 25 लोगों की मौत हुई थी. यानी आज 97 केस कम दर्ज किए गए हैं. लेकिन मौत का आंकड़ा काफी बढ़ गया. देश में अब तक कोरोना के 4 करोड़ 31लाख 36 हजार 371 केस आ चुके हैं. 5 लाख 24 हजार 413 लोग दम तोड़ चुके हैं.

केरल में मिले सबसे ज्यादा केस

जानकारी के लिए बता दे शनिवार को केरल में 556 नए मामलों के साथ टॉप पर था. इसके अलावा 530 नए केस के साथ दिल्ली दूसरे नंबर पर, महाराष्ट्र 311 मामलों के साथ तीसरे नंबर पर और  262 नए केसों के साथ हरियाणा चौथे नंबर पर था.

omicron बढ़ा रहा चिंता

गौरतलब है कि, हाल ही में भारत में Omicron ओमिक्रॉन के BA.4 सब वैरिएंट की पुष्टि हुई थी. भारतीय SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम INSACOG  के आंकड़ों के मुताबिक हैदराबाद से इसकी सूचना मिली. जिस व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई थी, वह दक्षिण अफ्रीका से हैदराबाद आया था. संक्रमित का नमूना 9 मई को कलेक्ट किया गया था. जिसके बाद अब इस वेरिएंट के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. शनिवार को देश में 15 लाख 32 हजार 383 लोगों को वैक्सीन लगाई गई थी.

Related Articles

Back to top button