Corona Virus: दिल्ली में बेकाबू हुई कोरोना रफ्तार, एक दिन में 17 हजार पार केस, अस्पतालों में बेड बढ़ाने का आदेश

CORONA VIRUS
साल 2022 की शुरूआत होते ही देश में कोरोना की रफ्तार भी बढ़नी शुरू हो गई है. राजधानी दिल्ली में भी कोरोना की रफ्तार बेकाबू होती जा रही है. एक दिन में कोरोना के केस 17 हजार पार हो गए और 9 लोगों की मौत हुई. दिल्ली में अब संक्रमण दर 17.73 फीसदी हो गई. वहीं, सक्रिय मामले बढ़कर 39,873 हो गए हैं.
राजधानी दिल्ली में बढ़ते कोरोना के केस को लेकर कानपुर IIT के प्रोफेसर डॉक्टर मनिन्द्र अग्रवाल का कहना है कि दिल्ली और मुंबई में अगले 10 दिनों में कोरोना की तीसरी लहर का पीक होगा. दोनों महानगरों में 30 से 50 हजार के करीब कोरोना के केस है.
जनवरी के अंत में होगा तीसरी लहर का पीक
प्रोफेसर डॉक्टर मनिन्द्र अग्रवाल का कहना है कि जनवरी महीने के अंत में कोरोना की तीसरी लहर का पीक होगा. एक दिन में 4 से लेकर 8 लाख तक केस आएंगे. मार्च महीने के अंत तक 10 से 20 हजार कोरोना के केस आएंगे.
अस्पतालों में बेड बढ़ाने के आदेश
राजधानी में बढ़ते कोरोना के केस को लेकर केजरीवाल सरकार चिंतित है. सरकार ने अस्पतालों में बेड बढ़ाने का आदेश दिया है. दिल्ली सरकार ने अपने 9 अस्पतालों में मौजूदा 3,316 से 4,350 तक COVID बेड बढ़ाने का आदेश दिया है. जिससे कोरोना संक्रमितों को समय पर अस्पताल में भर्ती कराया जाए.