Corona Update: पिछले 24 घंटे में कोरोना के 17,070 नए मामले आए सामने, 23 लोगों की गई जान

Corona Update: देश में कोरोना लगातार तेजी से अपने पैर पसारता जा रहा है। आए दिन कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 17,070 नए मामले सामने आए हैं और 14,413 कोरोना से ठीक भी हुए हैं। वहीं बीते 24 घंटों में कोरोना से 23 लोगों की मौत भी हो चुकी है। इससे देशभर में अभी तक कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 1,07,189 हो चुकी है और दैनिक पॉजिटिविटी दर भी 3.40 प्रतिशत हो चुका है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के एक्टिव केस में 2 हजार 634 का इजाफा हुआ है।
पिछले 24 घंटे में कोरोना के 17,070 नए मामले आए सामने
महाराष्ट्र में लगातार कोरोना का विस्फोट हो रहा है। महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3,640 नए मामले सामने आए हैं। वहीं केरल में 4,083 नए कोरोना केस ने चिंता का विषय बना दिया है क्योंकि केरल में नए कोरोना केस के उछाल से पहले नंबर पर आ गया है। इसके बाद तमिलनाडु में 2,069 कोरोना के मामले में दर्ज किए गए हैं। पश्चिम बंगाल में 1,424 और कर्नाटक में 1,046 कोरोना के मामले दर्ज हुए हैं।
देश में अब तक 11 लाख 67 हजार 503 कोरोना डोज दी गईं
भारत में कोरोना का रिकवरी रेट अब तक 98.55 फीसदी है। वहीं पिछले 24 घंटों में 14 हजार 413 मरीज कोरोना से ठीक भी हो चुके हैं, जिससे देश में ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 28 लाख 36 हजार 906 हो गई है। अगर बात करें कोरोना की डोज को लेकर तो अब तक देश में बीते 24 घंटों में कोरोना की 11 लाख 67 हजार 503 खुराकें दी जा चुकी हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में कुल 5 लाख 2 हजार 150 कोरोना सैंपल की भी जांच की जा चुकी है।
रिपोर्ट- अंजलि