बड़ी ख़बरस्वास्थ्य

देश में लगातार बढ़ रहा कोरोना का संकट, बीते 24 घंटे में 11,793 नए मामले आए सामने, जानें मौत का आकंड़ा

नई दिल्ली: देश पर लगातार कोरोना का (India Corona new case) संकट बढ़ता जा रहा है। लगातार कोरोना के केसों में इजाफा दर्ज किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में आज फिर से एक बार कोरोना के 11,793 नए मामले सामने आए और 27 लोगों की मृत्यु हुई है। हांलाकि सोमवार की तुलना में ये आंकडे 30.9% कम हैं और वहीं एक्टिव मामले की संख्या 96,700 हैं। लगातार बढ़ती कोरोना की रफ्तार ने फिर एक बार देश को चिंता में डाल दिया है।

बीते 24 घंटे में 11,793 नए मामले आए सामने

आज देशभर में सबसे (India Corona new case) ज्यादा मरीज केरल में मिले हैं। वहीं महाराष्ट्र में थोड़ी राहत मिली है. बीते 24 घंटे में केरल में 3206 मरीज मिले हैं। जबकि महाराष्ट्र में 2,369, तमिलनाडु में 1,461, दिल्ली में 628 और कर्नाटक में 617 केस मिले हैं। बात अगर सोमवार की करें तो महाराष्ट्र में 6,493 कोरोना केस पाए गए थे। इसके बाद केरल में 3,378, दिल्ली में 1,891, तमिलनाडु में 1,472 और उत्तर प्रदेश में भी 572 कोरोना के मरीज मिले हैं। नए केसों में 80.87% का इजाफा इन पांच राज्यों में दर्ज किए गए। अकेले महाराष्ट्र की बात की जाए तो 38.03% कोरोना को आंकडे बीते सोमवार को दर्ज किए गए।

देश में 1,97,11,91,329 लोगों का वैक्सीनेशन का काम पूरा

कोरोना के चलते बीते 24 घंटे में (India Corona new case) देश में 21 मरीजों की मौत हुई है. इससे मरने वालों की संख्या का आंकड़ा बढ़कर 5,25,020 हो गया है। हालांकि, राहत की बात की जाए तो देश में कुल 94,420 एक्टिव केस हैं। कुल मिलाकर बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,844 एक्टिव केस बढ़े हैं। देश में कुल 2,49,646 लोगों का वैक्सीनेशन लगाई जा चुकी हैं। इससे देश में कुल मिलाकर 1,97,11,91,329 लोगों का वैक्सीनेशन का काम पूरा किया जा चुका है। वहीं, महाराष्ट्र में रविवार को भी कोरोना के 6,493 नए मामले दर्ज किए गए थे।

Related Articles

Back to top button