बड़ी ख़बरस्वास्थ्य

देश में लगातार पैर पसार रहा कोरोना, बीते 24 घंटे में 18,815 नए मामले आए सामने, 38 की मौत

Corona Update: देश में कोरोना की रफ्तार कम होती नजर नहीं आ रही है। आए दिन लगातार कोरोना के केस में उछाल हो रहा है। बीते 24 घंटे में भारत में 18,815 नए मामले सामने आए हैं और 38 मरीजों की मौत हो दर्ज की गई है। वहीं अगर बात करें कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों के आंकड़ो की तो बीते 24 घंटे में 15,899 लोग ठीक हुए हैं। इससे पहले गुरुवार को देश में कोरोना वायरस के 18930 नए मामले दर्ज किए गए थे जबकि 35 लोगों की मौत हुई थी।

देश में लगातार पैर पसार रहा कोरोना

भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 1 लाख 22 हजार 335 हो चुकी है। इसके साथ ही प्रतिदिन पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 4.96 फीसदी हो गया है। ICMR ने रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि देश में कल कोरोना वायरस (Corona Update) के 3,79,470 सैंपल टेस्ट किए गए, और अब तक कुल 86,57,23,159 सैंपल टेस्ट भारत में किए जा चुके हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत देशभर में कोरोना वैक्सीनशन भी हो रहा है और अब तक कुल 1,98,51,77,962 वैक्सीन दी जा चुकी है। तो वहीं, पिछले 24 घंटों में वैक्सीन की 17,62,441 डोज लगाई जा चुकी गईं है।

बीते 24 घंटे में 18,815 नए मामले आए सामने

देश के इन पांच राज्यों में लगातार कोरोना की रफ्तार (Corona Update) में तेजी से इजाफा होता जा रहा है। बात करें पश्चिम बंगाल की तो बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,889 नए मामले सामने आए हैं और 611 लोग कोरोना से ठीक हो के डिस्चार्ज भी हो चुके हैं और 2 लोगों की मौत भी दर्ज हुई है। और अगर बात करें पश्चिम बंगाल में कोरोना के कुल आंकड़ो की तो 20,42,831 मामले हैं। कोरोना से ठीक होने वाले कुल डिस्चार्ज की संख्या 20,05,052 है। और कोरोना से मौत होने वालों की संख्या 21,233 है।

रिपोर्ट- अंजलि

Read Also:- Lalu Yadav Health: अब कैसी है लालू यादव की तबीयत? बेटी मीसा भारती ने शेयर की तस्वीरें

Related Articles

Back to top button