
Congress MLA join BJP: कांग्रेस के तीन विधायकों ने पाला बदला तो बिहार में राजनीतिक सरगर्मियां तेज होने लगीं। दरअसल जब नीतीश कुमार महागठबंधन का साथ छोड़कर एनडीए के साथ आए थे तभी से ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि कांग्रेस के कुछ विधायक बीजेपी में शामिल हो सकते हैं लेकिन तब ऐसा कुछ नहीं हुआ। कांग्रेस ने अपने विधायकों को गेस्ट हाउस में रखा और कांग्रेस ने दावा किया कि उसके 19 विधायक कांग्रेस में हीं है।
बीजेपी नेताओं का दावा, अभी और भी विपक्षी ज्वाइन कर सकते बीजेपी
अब जब नई सरकार का गठन हो गया लेकिन बिहार में गठजोड़ का खेल जारी है। फ्लोर टेस्ट के समय आरजेडी के कुछ विधायकों ने एनडीए को समर्थन दिया तो वहीं अब कांग्रेस के तीन विधायक बीजेपी के खेमे में आ गए हैं। बीजेपी नेताओं की मानें तो अभी और भी विपक्षी विधायक बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं।
‘आगे-आगे देखिए होता है क्या’
इस मामले पर बीजेपी एमएलसी संजय मयुख ने कहा, आगे आगे देखिए होता है क्या। संजय मयुख ने कहा, कुछ लोग दावा कर रहे थे कि खेला होगा। वह कौन सा खेल खेल रहे थे? विकास के प्रति जो भी समर्पित लोग हैं वह बीजेपी और जदयू के साथ रहेंगे। यह विकास के प्रति जनप्रतिनिधियों का समर्थन है।
‘उम्मीद है कि और भी लोग आने वाले हैं’
जेडीयू के एमएलए डॉक्टर संजीव ने कहा, पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार के विकास कार्यों से प्रभावित होकर तीन विधायक बीजेपी में आए हैं। उनका स्वागत है। उम्मीद है कि और भी लोग आने वाले हैं। सभी लोग अपनी इच्छा से आए हैं। इनके ऊपर किसी प्रकार का दबाव नहीं होगा।
‘देश को नरेंद्र मोदी की जरूरत’
उन्होंने कहा, मैं हमेशा कहता रहा हूं कि देश को नरेंद्र मोदी की जरूरत है और उन्हीं के विकास कार्यों से प्रभावित होकर यह लोग आ रहे हैं। उनके आने से जदयू भी खुश है। क्योंकि उनके आने से बिहार में हमारा एनडीए भी मजबूत हो रहा है। किसी भी तरफ से हॉर्स ट्रेडिंग नहीं हो रही है।
रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार
यह भी पढ़ें: Bihar: कांग्रेस के तीन MLA बीजेपी में शामिल, विजय सिन्हा बोले… विजय का काम विजय करवाना
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”