कांग्रेस ने ED की कार्रवाई के खिलाफ चुनाव आयोग से की शिकायत

New Delhi: कांग्रेस पार्टी ने इलेक्सन कमीशन से तत्काल प्रभाव से हस्तक्षेप कर केंद्र सरकार के इशारे पर हो रही ED की कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की है। इसके साथ ही पार्टी ने आरोप लगाया कि ED बीजेपी के चुनाव विभाग की तरह कार्य कर रही है। राजस्थान और छत्तीसगढ़ में ED कार्रवाई को लेकर कांग्रेस पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से मुलाकात की।
प्रथम चरण के चुनाव से पहले मांगा था मिलने का समय
चुनाव आयोग के साथ मीटिंग के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि बीजेपी को हार से बचाने के लिए ED कार्रवाई कर रही है। किंतु, बीजेपी ईडी की मदद लेकर भी चुनावी राज्यों में अपनी जीत सुनिश्चित नहीं कर पाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रस ने छत्तीसगढ़ में पहले चरण के चुनाव से पहले आयोग से मिलने का वक्त मांगा था। किंतु, वक्त नहीं मिला। कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने आयोग को शिकायत भी दी है।
6 माह पहले ही बघेल ने कार्रवाई की मांग कर दी थी
शिकायत में कहा गया है कि 18 माह पहले छत्तीसगढ़ पुलिस ने महादेव ऐप्प मामले की जांच शुरू की थी। लगभग 500 गिरफ्तारियां हुई, सैकड़ों मोबाइल, लैपटॉप और अकाउंट बरामद किए गए। 6 माह पहले सीएम बघेल ने आरोपियों की गिरफ्तारी और ऐप्प को प्रतिबंधित करने की भी मांग की थी। किंतु, केंद्र ने तब कुछ नहीं किया। अब चुनावी वक्त में ईडी राजनीतिक दबाव में राज्य में नई-नई चीजें सामने ला रही हैं।
ईडी ने चुनाव से पहले जांच शुरू क्यों नहीं की?
पार्टी ने प्रश्न किया कि केंद्र सरकार ने पहले ही महादेव ऐप्प पर पाबंदी क्यों नहीं लगाई? उन्हें राज्य सरकार की पूर्व अनुमति क्यों चाहिए थी? ईडी कहती है कि गैर-कानूनी कार्य हो रहा है। छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए बाहर से पैसा आ रहा है। ईडी ने चुनाव से पहले जांच शुरू नहीं की और चुनाव के समय आरोप लगाया ताकि चुनाव में कांग्रेस का नुकसान हो।
यह भी पढ़ें – 472 अंक की बढ़त के साथ सेंसेक्स 64,835 पर खुला, निफ्टी में भी 115 अंक की तेजी