
रक्षाबंधन के मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं को फ्री बस सेवा का तोहफा दिया है. रक्षा बंधन के मौके पर 29 आगस्त से 31 अगस्त तक महिलाएं मुफ्त सरकारी बस सेवा का लाभ उठा सकेंगी. सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है।
रक्षाबंधन पर रोडवेज की सभी बसों में एक से लेकर दो दिन तक तक महिलाएं मुफ्त बस यात्राएं करती रही हैं। 2017 व 2018 में 11-11 लाख से अधिक महिलाओं ने गंतव्य तक की दूरी तय की। पिछले वर्ष यह संख्या बढ़कर 22 लाख तक पहुंच चुकी है, यह रक्षाबंधन पर मुफ्त यात्रा की सर्वाधिक संख्या है।
परिवहन निगम के जनसंपर्क अधिकारी अजित सिंह ने कहा कि 5 से 12 साल के बच्चों को आधा टिकट देना पड़ेगा। लेकिन इस दौरान इस आयुवर्ग की बच्चियां फ्री बस यात्रा करेंगी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि बसों में पांच साल तक के छोटे बच्चे-बच्चियों का टिकट नहीं पड़ता है, वो अपने परिजनों के साथ फ्री सेवा करते है। हालांकि 5 से 12 साल के बच्चों का आधा टिकट पड़ता है, जबकि 12 से ऊपर के यात्रियों का पूरा टिकट देना पड़ता है।
रक्षाबंधन के अवसर पर महिलाओं को फ्री बस यात्रा करने को लेकर प्रमुख सचिव एल वेंकटेश्वर लू की ओर से आदेश जारी किया गया है। आदेश में बताया गया कि बीते सालों की तरह इस बार भी रक्षाबंधन के अवसर पर परिवहन निगम की सभी बसों में महिलाओं को फ्री यात्रा करने का निर्णय लिया गया है।